Special Session: महिला आरक्षण बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा में पेश किया गया।कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश करते हुए कहा सदन में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करना बहुत बड़ा कदम है। कौन सी सीट महिलाओं को दी जाएगी यह फैसला आयोग करेगा।
Special Session
Special Session गौरतलब है कि महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश हो चुका है राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान इंडिया की तरफ से 16 सांसद बोलेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाटा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आरक्षण के मुद्दे पर बोलेंगे।
इसे भी पढे़:-RSS Chief Mohan Bhagwat: INDIA के बजाय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करने की डालें आदत- संघ प्रमुख
इस मामले पर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने कहा आप महिलाओं के अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ तो देश की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया।
महिलाओं को अधिकार देने के लिए आपने जो जनगणना और परिसीमन की बात की अडंगा लगाई है वह क्यों है?
क्या महिला आरक्षण आपका सिर्फ एक चुनावी झुनझुना है।
हिंदुस्तानी पुरुष डबल स्टैंडर्ड का है एक तरफ तो वह महिलाओं को ऊंची आसन पर बिठता है लेकिन जब उसे सम्मान देने की बात आती है तो पीछे हट जाता है। जैसे कि आपने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह में ना बुलाकर किया गया ।
फिलहाल राज्यसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोल रहे है । बीजेपी की तरफ 16 सांसद राज्यसभा में बोलेंगे । गौरतलब है कि महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पेश हो चुका है राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान इंडिया की तरफ से 16 सांसद बोलेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाटा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आरक्षण के मुद्दे पर बोलेंगे। फिलहाल चर्चा जारी है।
इसे भी पढे़:-Benefits Of Green Tea: ग्रीन टी पीने के फायदे