New Parliament Inauguration: गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र

new parliament

New Parliament Inauguration: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र आयोजित किया जाएगा विशेष सत्र के दौरान सरकार दो अहम बिल पेश करेगी।

New Parliament Inauguration

केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया है या विशेष सत्र नई संसद भवन का उद्घाटन सत्र भी होगा और नए संसद भवन में 19 सितंबर से शुरू होगा सरकार ने विशेष तक 18 से 22 सितंबर तक के लिए बुलाया है। जबकि संसद का विशेष सत्र 18 से 19 सितंबर को पुराने संसद भवन में होगा। वही 19 सितंबर को सत्र दोपहर से नई संसद भवन में आयोजित होगा ।इस दिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का शुभ मुहूर्त भी है यानी की 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन सत्र औपचारिक रूप से शुरू होगा।

इसे भी पढे़ं:-India Vs Bharat:G20 समिट के दौरान India Vs Bharat पर घमासान

New Parliament Inauguration संसद सत्र के पहले दिन पुराने संसद भवन में लिए गए प्रमुख फसलों बड़े नेताओं और उनके महान कार्यों को याद किया जाएगा। इस दौरान नई संसद के निर्माण की कहानी संसद के इतिहास और नए संसद भवन के आवश्यकता पर एक फिल्म दिखाई जाएगी।

विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में सत्र का आयोजन किया जाएगा चंद्रयान तीन( Chandrayaan-3) जी-20( G-20) के सफलता पर प्रस्ताव पेश किया जाएगा सरकार इस विशेष सत्र में दो महत्वपूर्ण बिल भी लाने जा रही है।

सूत्रों की मानी तो यह बिल चुनाव सुधार से जुड़े हो सकते हैं हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन से बिल होंगे

गौरतलब है कि नई संसद भवन का उद्घाटन इस साल 28 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया था। नई इमारत में काम का शुरू होने का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। संसद की नई इमारत को अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस किया गया है। इसके निर्माण में 862 करोड रुपए की लागत आई थी इसमें(Loksabha) लोकसभा में 888 और (Rajyasabha) राज्यसभा 384 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है।

इसे भी पढे़ं:-India aur Bharat issue: पीएम मोदी ने इंडिया और भारत मामले पर मंत्रियों को दी हिदायत