Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने संसद के स्पेशल सत्र का ऐलान किया है। मोदी सरकार अगले महीने संसद का विशेष सत्र बुलाने जा रही है जो 5 दिनों तक चलेगा । इसका ऐलान खुद केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्विटर के जरिए किया मोदी सरकार के फैसले के बाद कई तरह के गैस लगाए जा रहे हैं क्योंकि यह ऐलान तब हुआ है जो मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की अहम बैठक गुरुवार और शुक्रवार को हो रही है।
Parliament Special Session
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने लिखा कि संसद का विशेष सत्य 18 से 22 सितंबर तक चलेगा जिसमें पांच बैठके होगी। अमृत काल के दौरान संसद के इस विशेष सत्र में सार्थक चर्चा होने के असर है।
चुनावी साल है अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है ऐसे में राजनीतिक में अलग-अलग घटनाएं देखने को मिल रही है। एक तरफ 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक तो दूसरी ओर मोदी सरकार ने की विशेष सत्र बुला लिया है।
Parliament Special Session हालांकि भारत सरकार इस साल को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर बना रही है जिसमें देश की आजादी के 75 साल पूरा होने का जश्न मनाया जा रहा है यही कारण है की स्वतंत्रता दिवस से लेकर संसद सत्र तक हर जगह विशेष कार्यक्रम किए गए।हाल के देखा जाए तो पिछला मानसून सत्र मणिपुर के मसले को लेकर हंगामा की भेंट चढ़ गया था। ।