G20 Summit Dinner: जी20 के डिनर के गेस्ट लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नाम को शामिल न किए जाने हमलावर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर चिदंबरम ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा- की ऐसा केवल उन देशों में हो सकता है जहां कोई लोकतंत्र नहीं या कोई विपक्ष नहीं है। चिदंबरम ने कहा मुझे उम्मीद है कि अभी इंडिया यानी भारत उसे स्थिति में नहीं पहुंचा है जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
G20 Summit Dinner
इसके अलावा पी. चिदंबरम ने कहा मैं कल्पना नहीं कर सकता हूं कि किसी दूसरे लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रि भोज में विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करेगी। यह केवल उन देशों में हो सकता है जहां कोई लोकतंत्र नहीं है या कोई विपक्ष नहीं है।
इसे भी पढे़ं:-G20 Craft Bazar: प्रगति मैदान के जी 20 क्राफ्ट बाजार में उत्तराखंड का स्टॉल
खडके को रात्रिभोज का न्यौता ना देना तानाशाही -संजय राउत
G20 Summit Dinner: इसके अलावा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुटके राज्यसभा सांसद संजय रावत ने कहा कि आपने मनमोहन सिंह को डिनर में बुलाया आपको मालूम है कि मनमोहन सिंह की तबीयत ठीक नहीं है वह नहीं आने वाले हैं। लेकिन विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन लड़के को नहीं बुलाया अगर लोकतंत्र में विपक्ष के नेता को स्थान नहीं है तो यह तानाशाही है।
इसके अलावा संजय रावत ने कहा इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है आपको सबको बुलाकर बात करनी चाहिए 2024 में हमारी सरकार आएगी लेकिन हम सत्ता में रहेंगे तो यह गलती हम नहीं करेंगे। अगर मोदी जी विपक्ष के नेता होंगे तो उन्हें भी नेता दिया जाएगा।
दूसरी और राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी प्रमुख और राज्यसभा के विपक्ष के नेता खड़के को जी-20 डिनर में इनवाइट नहीं किया गया है उन्होंने आरोप लगाया।
इसे भी पढे़ं:-G20 Summit Bharat: क्या देश का नाम बदल गया G20 में पीएम मोदी के आगे नेम प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा