PCOS Natural Treatment: पीसीओएस को कैसे करें मैनेज

pcos

PCOS Natural Treatment: वर्तमान समय से महिलाओं में सबसे अधिक होने वाली हेल्थ कंडीशन है।यह समस्या टीनएजर्स से लेकर अधिक उम्र की महिलाओं में भी हो रही है ।

PCOS Natural Treatment

यह समस्या टीनएजर्स से लेकर अधिक उम्र की महिलाओं में भी हो रही है ।इस स्थिति में हार्मोनल असंतुलन अनियमित माहवारी इंसुलिन संवेदनशीलता जैसे लक्षण आते हैं। इस समस्या से लड़ने में एलोपैथिक दवाइयां के साथ ही आयुर्वेदिक कई चीज है जो मैनेज कर सकती हैं। लगभग 49 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां की पहचान की गई है । पीसीओएस में मदद करती हैं की इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

कंचन बोहेमिया वेरिएगाटा

PCOS Natural Treatment कंचन कफ और पित्त में असंतुलन को दूर करने में मदद करता है। विभिन्न स्थितियों में जैसे स्किन डिसऑर्डर्स, थायराइड और घाव पर काम करता है ।इस जड़ी बूटी के सूखे फूल व्हाइट डिसचार्ज खांसी और पस में मददगार है।

इसे भी पढे़ं:-Benefits Of Milk: दूध पीने के क्या है फायदे !

अशोक सरका इंडिका

अशोक भी एक जड़ी बूटी है ।जिसका उपयोग पारंपरिक रूप से भारतीय संस्कृति में कई समस्याओं के इलाज में किया जाता है ।यह कड़वा और ठंडी होती है यह रक्तस्राव और प्राइवेट पार्ट के डिसऑर्डर के साथ पस में फायदेमंद है।

चित्रक

पतंजलि के मुताबिक चित्र के पौधे पत्तियां जड़ों का इस्तेमाल बीमारी के उपचार में किया जाता है। जिससे कफ को कम करना वेट मैनेज करना डाइजेशन में सुधार करना मेटाबॉलिज्म बढ़ाना जानकार मानते हैं कि खराब मेटाबॉलिज्म पस का मुख्य कारण है उसमें चित्र का औषधि काम आ सकती है

शिलाजीत

भारतीय जड़ी बूटी की जब बात आती है तो शिलाजीत सबसे ज्यादा सुने जाने वाले नाम में से एक है। इसके गुना के कारण का फैट शुगर किडनी की पथरी मूत्र संबंधी समस्याएं अस्थमा एनीमिया मिर्गी सूजन त्वचा रोग जैसी समस्याओं में काम किया जाता है या पस को कम कर सकता है।

हल्दी

हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीफ्लेमेटरी अच्छा पाए जाते हैं। इसमें कर क्यूमिन नाम का कंपाउंड पाया जाता है जो उसे पस के अंदर बढ़ाने वाले वजन को मैनेज करने और पीरियड्स की रेगुलेटरी को कंट्रोल करने में मदद करता है।

इसे भी पढे़ं:-Benefits Of Swimming: स्विमिंग के फायदे