Planting Of Paddy: सांसद प्रिया सरोज ने मजदूरों संग की धान की रोपाई
Planting Of Paddy
वाराणसी-मछली शहर संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज ने रविवार को अपने गांव में अपने खेत में धान की रोपाई की। वाराणसी के करखियांव में अपने घर के पास खेत पर मजदूरों के साथ खेत में उतर गईं। इसके बाद धान रोपाई करने वाली महिलाओं से धान की पौध लेकर रोपाई शुरू कर दी।प्रिया सरोज ने लगभग 5 बिस्वा खेत में धान लगाई।उनके साथ गांव की कुछ सहेलियां भी शामिल रही।
गांव की एक युवती ने प्रिया सरोज की धान की रोपाई करते हुए तस्वीरें भी क्लिक कर लीं। सांसद प्रिया सरोज ने अपनी धान रोपाई की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर भी साझा किया ।
बता दें कि रविवार को दिल्ली जाने से पूर्व घर पर जनता दरबार के बाद अपना निर्माणाधीन मकान देखने गई थी मकान के पीछे ही उनका पाँच बीघा खेत भी है जिसमें धान की रोपाई चल रही थी ।यह देखकर सांसद खेत में उतर गई और धान का पौधा लेकर रोपाई करने लगी लगभग आधे घंटे तक उन्होंने धान की रोपाई की जिसका कुछ लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।जिस पर खूब कमेंट आ रहे हैं और लगभग सात सौ लोगों ने इसे शेयर भी किया है । इसके अलावा कुछ घंटे में ही इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया ।
बता दें कि उनके पिता पूर्व सांसद और केराकत विधायक तूफानी सरोज आज भी खाली समय में खेती करते हैं और लगभग 26 बीघा के काश्तकार है ।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख