PM Modi 5 Nation Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के दौरे पर जा रहे हैं । आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की शुरुआत 2 जुलाई से होगी। वह अपनी इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम अफ्रीका के देश गाना से करेंगे। इसके बाद वह त्रिनिदाद और टोबैगो अर्जेंटीना ब्राजील और नबीबिया जाएंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन घाना में रहेंगे। गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री का तीन दशक में यह पहला गाना दौरा होगा।
PM Modi 5 Nation Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही द्विपक्षीय वार्ता के अलावा वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।
भारत के लिए घना महत्वपूर्ण क्यों
घाना भारत की अफ्रीका रणनीति में प्रमुख बनकर उभरा है घाना सोना बॉक्साइट लकड़ी कोक काजू की आपूर्ति करता है जो औद्योगिक विकास और खाद्य सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है इसके अलावा भारत घाना को फर्मास्ट्यूकिल्स अनाज मशीनरी इस्पात वस्त्र भी देता है । भारत पहले ही घना को 450 मिलियन डॉलर से अधिक का अनुदान और इसके साथ ही रियायती रुण भी दे चुका है भारत और घाना के बीच दो पक्षी व्यापार वर्तमान में तीन बिलियन डॉलर है भारत घन से सबसे ज्यादा सोना आयात करता है यह गाना से कुल आयात का 70 फ़ीसदी से अधिक है।
आपको यह भी बता दे की घाना अफ्रीका का सबसे बड़ा सोना उत्पादक है। और दुनिया का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है। यह बड़े पैमाने पर अवैध सोने के खनन जिसे स्थानीय रूप से गलामसीह कहा जाता है उसे रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है सोने की बढ़ती कीमतों और युवा बेरोजगारी के चलते गाना में अवैध सोने का खनन बढ़ रहा है जबकि जिला मशीन गतिविधियों को बंद करने के लिए सैन्य अभियान दी चलाए जा रहे हैं।
भारत और घना में दोस्ती
भारत घाना के संबंध पारंपरिक रूप से अच्छे रहे हैं दोनों के रिश्ते ऐतिहासिक है ।यह साझेदारी साथ दर्शकों की है भारत ने घाना के स्वतंत्रता से पहले 1953 में घाना में अपना प्रतिनिधि कार्यालय खोला और स्वतंत्रता प्राप्त करने के तुरंत बाद 1957 में घाना के साथ पूर्ण राजनीतिक संबंध स्थापित किया द्विपक्षी संबंधों की विशेषता मजबूत और विस्तारित व्यापार और निवेश साझेदारी है भारत घाना के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और घाना के निर्यात के लिए एक बड़ा गंतव्य घाना में 15000 से ज्यादा की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं उनमें से कुछ 70 साल से ज्यादा समय से गाना पर है कुछ परिवार अब गाना में चौथी पीढ़ी में है उनमें से ज्यादातर गाना की नागरिकता हासिल कर चुके हैं।
पिछले 11 साल में भारत ने अफ्रीका के सदाबहार मित्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महाद्वीप के भारत के प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घन यात्रा के दौरान कुछ चीजों पर खास फोकस रहेगा जैसे कृषि को लेकर गाना के राष्ट्रपति भारत के साथ जुड़ने के इच्छुक है वह वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए भी उत्सुक है वह गाना को पश्चिम अफ्रीका के लिए वैक्सीन हब बनाना चाहते हैं एजेंडा में रक्षा सहयोग भी होगा इसके साथी महत्वपूर्ण खनिज डिजिटल को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकता है।
Reported By Mamta Chaturvedi