PM Modi Raipur Visit: सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’ प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव सत्य साईं अस्पताल, नवा रायपुर होगा। यहाँ वे करीब 45 मिनट रुकेंगे और बच्चों से दिल की बात करेंगे — उनसे पढ़ाई, खेल, और उनके सपनों के बारे में बातचीत करेंगे। यह मुलाकात बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री बच्चों को देश का भविष्य मानते हैं।
PM Modi Raipur Visit
शांति शिखर में ध्यान और सद्भाव का संदेश
अस्पताल से निकलने के बाद प्रधानमंत्री शांति शिखर जाएंगे। यहाँ वे करीब 40 मिनट ध्यान (Meditation) करेंगे और शांति, करुणा और एकता का संदेश देंगे। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए 1600 वर्गफीट में बनी एक विशाल रंगोली तैयार की गई है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और ब्रह्मकुमारी संस्था की दादी जानकी की तस्वीरें बनाई गई हैं। इसे कलाकार मृदुला हिरेदेवांगन और उनकी टीम ने 60 किलो रंगोली से तैयार किया है।
विधानसभा भवन और अटल जी की प्रतिमा का अनावरण
इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन पहुंचेंगे। यहाँ वे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 5000 पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और विधायकों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाएंगे।
इसके बाद वे ट्राइबल म्यूज़ियम का भ्रमण करेंगे और लगभग 30–35 मिनट रुकने के बाद सीधे राज्योत्सव मैदान पहुंचेंगे, जहाँ वे करीब दो घंटे रहेंगे और फिर एयरपोर्ट लौट जाएंगे।
स्टार्टअप से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक — प्रधानमंत्री मोदी का मिशन: नया छत्तीसगढ़, नए अवसर
छत्तीसगढ़ आज विकास की नई दिशा में कदम रखने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रायपुर में करीब 1,950 करोड़ रुपये की लागत से बनी 489 किलोमीटर लंबी नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। यह परियोजना न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे मध्य भारत के लिए ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
इस पाइपलाइन के जरिए छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इससे उद्योगों को निरंतर और सस्ती ऊर्जा मिलेगी, वहीं आम लोगों को घर-घर पाइप गैस और वाहनों के लिए सीएनजी (CNG) की सुविधा प्राप्त होगी। यह योजना प्रधानमंत्री के विज़न “वन नेशन, वन गैस ग्रिड” को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इन जिलों को मिलेगा फायदा
यह पाइपलाइन जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, बालोद, महासमुंद, रायगढ़ और बेमेतरा सहित 11 जिलों से होकर गुजरेगी। इससे इन क्षेत्रों में न केवल स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि उद्योगों के लिए सस्ती गैस उपलब्ध होने से उनका उत्पादन भी बढ़ेगा।
औद्योगिक क्षेत्रों को नई गति
रायपुर, दुर्ग, भिलाई और कोरबा जैसे औद्योगिक इलाकों में इस पाइपलाइन से ऊर्जा लागत घटेगी। सीमेंट, स्टील, बिजली और परिवहन जैसे उद्योगों को सीधा लाभ होगा।
विशेषज्ञों के अनुसार, परियोजना के निर्माण और संचालन से 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे स्थानीय युवाओं को काम मिलेगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में नई जान आएगी।
ग्रीनफील्ड हाइवे से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री मोदी आज ही छत्तीसगढ़–झारखंड सीमा तक बनने वाले ग्रीनफील्ड हाइवे का भी शिलान्यास करेंगे। इस सड़क को बनाने में लगभग 3,150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
यह हाइवे पथलगांव–कुर्मिगढ़ को जोड़ेगा और कोरबा, रायगढ़, जशपुर, रांची और जमशेदपुर जैसे बड़े औद्योगिक और खनन इलाकों को सीधा फायदा मिलेगा।
करीब 85 से 100 किलोमीटर लंबा यह मार्ग आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही तेज और सुरक्षित होगी। इस नई सड़क के तैयार होने के बाद अंबिकापुर से रांची की यात्रा लगभग डेढ़ घंटे कम समय में पूरी की जा सकेगी।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

