PM Modi Rameshwaram Visit: पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का क्या उद्घाटन रामनाथ स्वामी मंदिर में की पूजा आराधना

pm modi rameshwaram

PM Modi Rameshwaram Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु को बड़ी सौगात दी जहां एक और पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया इसके साथ ही रामेश्वरम तंबाराम नई ट्रेन सेवा को भी हरिजनदी दिखाई इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी मौजूद रहे या देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज सी है एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस नया पंबन ब्रिज समुद्र के ऊपर उठ सकता है।

PM Modi Rameshwaram Visit

ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोड शो किया और फिर रामनवमी के मौके पर रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की मंदिर पहुंचने पर पुजारी ने उनका पारंपरिक स्वागत किया इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आर्यन रवि केंद्रीय मंत्री L मुरुगन और बीजेपी तमिलनाडु के अध्यक्ष अन्नामलाई भी उनके साथ मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत रत्न डॉक्टर कलाम की धरती है उनके जीवन ने हमें दिखाई की विज्ञान और आध्यात अध्यात्म एक दूसरे के पूरक है इसी तरह रामेश्वरम के लिए पंबन ब्रिज तकनीक और परंपरा को एक साथ लाता है हजारों साल पुराने शहर को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जोड़ा जा रहा है पीएम अपने इंजीनियरों और श्रमिकों को उनके कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं यह पल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है।

आपको बता दे इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति ने अनुरा कुमार दिसानायकेसाथ भारत सरकार द्वारा समर्थित महू अनुराधापुरा रेलवे लाइन का उद्घाटन किया इस विश्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति अनुराकुमार दिशा नईखे श्रीलंका के अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर भी पहुंचे।

इस ऑन प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि संपर्क बढ़ाना और दोस्ती बढ़ाना अनुराधापुरा में राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिशा नायक और मैं संयुक्त रूप से मौजूद हो और रेलवे के ट्रैक अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया है सिगनलिंग परियोजना में शामिल महू अनुराधापुरा क्षेत्र के साथ एक एडवांस्ड सिंगिंग कम्युनिकेशन सिस्टम का शुभारंभ किया। भारत को श्रीलंका के विकास के तमाम पहलुओं में समर्थन करने पर गर्व है।

श्रीलंका से लौटते समय प्रधानमंत्री ने हवाई जहाज से रामसेतु के भी दर्शन किए पीएम ने ट्वीट किया कि थोड़ी देर पहले श्रीलंका से लौटते वक्त मुझे रामसेतु के दर्शन का सौभाग्य मिला और दिव्या सहयोग के रूप में या उसी दिन हुआ जब अयोध्या में सूर्य तिलक हो रहा है दोनों दर्शन कैसे सौभाग्य मिला

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी तीन दिनों के दौरे पर श्रीलंका पहुंचे थे वह अपनी यात्रा के अंतिम दिन ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरम इस देश श्रीलंकाई वायुसेना देश भी पहुंचे यात्रा से पहले श्रीलंका ने पीएम को बटेसिस मित्र भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया यह किसी विदेशी गणमन व्यक्ति के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान है।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/prime-minister-narendra-modi-inaugurated-phan-bridge/