PM Modi Uttarakhand Visit: आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर हैं, जहां वे मां गंगा की पूजा और बाइक रैली सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे

PM Modi Uttarakhand Visit

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. पीएम मोदी का उत्तराखंड का ये दौरा 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम की वजह से टालकर 6 मार्च को शिफ्ट कर दिया गया.

PM Modi Uttarakhand Visit

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में हैं। CM पुष्कर सिंह धामी ने उनका जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी के मुखवा पहुंचे। PM मोदी ने मां गंगा के जन्मस्थान मुखबा में उनकी पूजा अर्चना की। वे भी मां गंगा को दूध और जल चढ़ाकर आरती की। साथ ही, वह हर्षिल में पैदल यात्रा और बाइक यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पोस्ट करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के विकास को अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का देवभूमि पर स्वागत है।

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे मुखवा

प्रधानमंत्री मोदी ने मा गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के हर्षिल-मुखवा की पावन धरती पर आगमन को ऐतिहासिक क्षण बताया है।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/woman-murder-in-nalanda/