PM Modi’s Speech: पीएम मोदी का लोकसभा में विपक्ष पर पीएम मोदी ने कटाक्ष किया मेरा सवाल है कोई बताए की एक ही परिवार के एससी वर्ग के तीन सांसद हुए है क्या ?
PM Modi’s Speech
पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन बोले कोई बताए की एक ही कालखंड में संसद में एसटी वर्ग के एक ही परिवार में तीन सांसद हुए है क्या ? कुछ लोगों के कथनी करनी में जमीन असमान का अंतर होता गईं। जाति की बात करना कुछ लोगों के लिए फैशन हैं । 30-35 साल से माँग थी ओबीसी समाज के लिए आयोग बनाने के लिए हमने उसको संवैधानिक दर्जा दिया ।
विज़न क्या होता है काम से पता चलता है
काम से पता चलता है सत्ता को सामान्य आदमी तक पहुंचाना सरकार का काम होता है। हमारी सरकार पूर्वोत्तर ,आदिवासियों और फिशरीज के लिए अलग मिनिस्ट्री बनाती है । हमने अलग स्किल मंत्रालय बनाया। अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले संविधान और देश की एकता को नहीं समझ सकते। जम्मू कश्मीर को सात दसक तक हमने 370 की दीवार गिरा दी और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को आम लोगों वाला अधिकार मिल रहा है।
संविधान में भेद भाव का अधिकार नहीं नहीं
संविधान जेब में लेकर घूमने वालों को मालूम नहीं की मुस्लिम महिलाओं का हाल आपने छीन लिया था हमने ट्रिपल तलाक ख़त्म कर हमने मुस्लिम बेटियों को बराबर अधिकार दिया है
2014 के पहले, ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं, जिनसे देशवासियों का जीवन छलनी हो गया था। हम धीरे-धीरे उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े।
2013-14 में सिर्फ 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होता था, जबकि आज (2025-26) 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा।
2014 में जब हम आए, तब मान्य विपक्ष नहीं था। उतने अंक लेकर भी कोई नहीं आया था।
भारत के अनेक कानून ऐसे थे कि हमें पूरी स्वतंत्रता थी उस कानून के हिसाब से काम करने की। अनेक कमेटियां भी ऐसी थीं, जिसमें लिखा था Leader of opposition उसमें आएंगे, लेकिन recognise opposition कोई था ही नहीं।
ये हमारा संविधान जीने का स्वभाव था, हमने तय किया कि भले मान्य विपक्ष नहीं होगा, लेकिन जो सबसे बड़े दल का नेता है, उसे मीटिंग्स में बुलाएं
इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/pm-modis-speech-in-lok-sabha/