देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के तमाम जिला के जिलाधिकारियों के साथ संवाद किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनके जिलों में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दूसरों की आकांक्षाएं अपनी आकांक्षाएं बन जाए ,जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए ,तो फिर वह कर्तव्य पथ पर इतिहास रचता है।
आज हम देश के आकांक्षी जिलों में कहीं इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। पीएम ने कहा कि आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं सब के प्रयासों से आकांक्षी जिले आज गतिरोध के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ बजट बढ़ता रहा , योजनाएं बनती रही ,आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा। लेकिन फिर भी आजादी के 75 साल बाद भी देश में कई जिले पीछे रह गए।
वक्त के साथ इन जिलों के साथ पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया, जो जिले पहले कभी तेज प्रगति करने वाले माने जाते थे। आज के पैमाने में यह आकांक्षी जिले भी अच्छा काम करके दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री भी मानते हैं कि उनके राज्यों में आकांक्षी जिलों ने कमाल कर के दिखाया जाए।
पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन धन खातों में 4 से 5 गना की वृद्धि हुई है ।लगभग हर परिवार को शौचालय मिला। हर गांव तक बिजली पहुंची है और बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची बल्कि लोगों के जीवन में भी ऊर्जा का संचार हुआ है।