प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 31 जुलाई से 10 अगस्त के बीच एनडीए सांसदों के समूह के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेताओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें 2024 के आम चुनाव के कार्यक्रमों पर विचार विमर्श करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों के 10 समूह बनाए गए हैं। इन समूहों का गठन एनडीए घटकों के चुनावी प्रयासों में अधिक तालमेल लाने के प्रयास के तहत किया गया है।
गौरतलब है कि सांसदों के 10 समूह बनाए गए हैं पीएम मोदी प्रत्येक समूह की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
31 जुलाई यानी कि पहले दिन की बैठक में उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल, झारखंड उड़ीसा के सांसद शामिल होंगे । बैठक में भाजपा एनडीए की 25 वीं वर्षगांठ के साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी ।
सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को एनडीए नेताओं के साथ समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।
31 जुलाई को 6:30 बजे उत्तर प्रदेश (पश्चिम, ब्रिज और कानपुर ,बुंदेलखंड) के 42 सांसदों के साथ बैठक होगी , जबकि 31 जुलाई को 7:30 बजे पश्चिम बंगाल, झारखंड और उड़ीसा के 41 सांसदों के साथ तमाम रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे ।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश (काशी गोरखपुर और अवध ) के 48 सांसद के साथ 2 अगस्त को 6:30 बजे बैठक होगी इसके अलावा तेलंगाना ,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु कर्नाटक केरला पांडिचेरी अंडमान निकोबार और लक्ष्यदीप के 48 सांसदों के साथ 2 अगस्त 7:30 बजे चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
3 अगस्त 6.30 बजे बिहार के 27 सांसदो के साथ बैठक , उसके बाद 7.30 बजे दिल्ली हिमाचल प्रदेश,पंजाब हरियाणा उत्तराखंड , जम्मू कश्मीर और लदाख के सांसदो के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी ।
8 अगस्त 6.30 बजे राजस्थान के 28 सांसद के साथ बैठक और शाम 7.30 बजे महाराष्ट्र और गोवा के कुल 48 सांसदो के साथ चर्चा
9 अगस्त 6.30 बजे गुजरात , दादरा नगर हवेली और दमन दीव के कुल 35 सांसद, और 9 अगस्त 7.30 पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के 46 सांसदो के साथ पीएम मोदी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे ।