जयपुर: राजस्थान में बीजेपी सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की इस सभा को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी तमाम तैयारी में जुटी है दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर 300000 से ज्यादा लोग जनसभा में पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के लोगों को एक लाख करोड़ से अधिक की सौगात देने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पार्वती काली सिंध चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के पहले चरण का शिलान्यास किया जाएगा इस परियोजना से मध्य प्रदेश राजस्थान में जल संकट कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
एमपीकेसी लिंक परियोजना में तमाम नदियां शामिल है। जैसे की चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती काली सिंध कनो बनास बाणगंगा, रूप रेल, गंभीरी और मेज नदी इस परियोजना की परिकल्पना राजस्थान के झालावाड़ कोटा बूंदी टोंक सवाई माधोपुर गंगापुर दौसा करौली भरतपुर अलवर समेत तकरीबन 219 गठित जिलों को पानी मुहैया कराने के लिए की गई है यह परियोजना पेयजल आपूर्ति सिंचाई और औद्योगिक जल की मां को पूरा करने जैसे कि तमाम उद्देश्यों को पूरा करेगी।
इसके अलावा भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 6500 करोड रुपए की लागत की चार रेल परियोजना की भी स्वागत देंगे। वे तीन परियोजनाओं का शिलान्यास और एक परियोजना को वर्चुअल लॉन्च करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1204 करोड़ की लागत से 1 3 1.27 किलोमीटर लंबी जयपुर सवाई माधोपुर रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे इसके अलावा 1634 करोड़ की लागत से 178.27 किलोमीटर की अजमेर चंदेरिया रेल लाइन और 3086 करोड़ की की लागत से दो साथ एक दशमलव 97 किलोमीटर दूरी समदड़ी भीलड़ी रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे दूसरी ओर 604 किलोमीटर लंबी भी लड़ी समदड़ी लुडी जोधपुर मेड़ता रोड डेगाना रतनगढ़ रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
Reported by Mamta Chaturvedi