PM Narendra Modi: महिला आरक्षण विधेयक के दोनों सदनों में पास होने के बाद सभी और खुशी का माहौल है। इस बिल का पास होना महिलाओं को देश की लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण मिलने की ओर एक बड़ा कदम है।
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi: अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां भाजपा की महिला सांसदों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की योजना बनाई थी।
इसे भी पढे़:-Benefits Of Cucumber: खीरा खाने के फायदे
पीएम के स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा और राज्यसभा के सभी महिला सांसदों के साथ ही महिला पदाधिकारी और अन्य महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही। भाजपा मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महिला आरक्षण बिल के पास होने की खुशी में प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि चाहे 370 हो या ईडब्ल्यूएस आरक्षण या फिर तीन तलाक कानून प्रधानमंत्री ने जो कहा वो सब करके दिखाया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ UN ने भी की। महिलाओं को आवास, शौचालय देकर प्रधानमंत्री ने उन्हें सशक्त किया है।
तस्वीरों में आप देख सकते इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की माता बहनों और बेटियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर इतिहास बनाने का मौका हमारे भाजपा सरकार को मिला। आने वाले कई सालों तक इस दिन की चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। माताएं बहने हमें आशीर्वाद दे रही है। राष्ट्र को सर्वप्रथम रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हमें गर्व हो रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई आम कानून नहीं है यह अमृत काल में विकसित भारत की ओर एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वूमेन लीड डेवलपमेंट की जो गारंटी मोदी ने दी थी यह बिल उसे गारंटी का परिणाम है। तीन दशक से यह बिल हमारा कमिटमेंट था और हमने इसे पूरा किया इसमें दास को पुराने अड़ंगा थे लेकिन पवित्र नीयत और कार्य में पारदर्शिता परेशानियों को पार करने के परिणाम लाती है।
इसे भी पढे़:-MP Ramesh Bidhuri: रमेश विधूडी ने ऐसा क्या कह दिया जिसको लेकर कांग्रेस ने कारवाई की कर दी मांग