Polygraph Test: कोलकाता मर्डर रेप मामला का सच क्या पॉलीग्राफ से आएगा सामने जान क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट

Polygraph Test

Polygraph Test: कोलकाता मर्डर केस को लेकर सभी लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि आखिरकार इसका सच कैसे आएगा देश दुनिया के सामने। जिस तरीके से यह पूरा मामला सामने आया डॉक्टर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं की सबसे पहले उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाए।

Polygraph Test


गौरतलब है की कोलकाता में जिस तरीके से दुष्कर्म की वारदात के बाद महिला डॉक्टर के हत्या की गई है। इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैल गई है और सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिरकार इस पूरे हत्याकांड का सच क्या है।


ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या पॉलीग्राफ टेस्ट से इस पूरे मामले का सच सामने आएगा दरअसल सीबीआई आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है। जिसके लिए सीबीआई कोर्ट गई है और इस पूरे मामले की सत्यता देश दुनिया के सामने आए और उसके लिए पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है। आईए जानते हैं कि आखिरकार क्या होता है….


पॉलीग्राफ टेस्ट क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट


आपको बता कि पॉलीग्राफ टेस्ट को आम बोलचाल की भाषा में लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है। यह एक ऐसा टेस्ट है जिसका इस्तेमाल यह जानने के लिए किया जाता है कि कोई व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ।
इस टेस्ट में तमाम शारीरिक प्रतिक्रियाओं को जांचा और मापा जाता है, जो कि किसी व्यक्ति के झूठ बोलने पर बदल सकती हैं। इनमें दिल की धड़कन, रक्तचाप, श्वसन दर और त्वचा की विद्युत चालकता शामिल होती है।


कैसे किया जाता है ये टेस्ट


  • इस टेस्ट में व्यक्ति के ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, पल्स रेट, शरीर से निकलने वाले पसीने की जांच, हाथ-पैर की हलचल आदि की जांच करता है। इस टेस्ट के लिए मरीज को किसी भी तरह कोई दवाई नहीं दी जाती है।
  • टेस्ट करते वक्त व्यक्ति से केवल आम से सवाल पूछे जाते हैं।
  • ताकि उस समय हो रही शारीरिक प्रतिक्रियाओं का बेसलाइन रिकॉर्ड तैयार किया जा सकता है।
  • इसके बाद, कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाबों को जानने के लिए यह टेस्ट किया जा रहा है। इस टेस्ट के दौरान व्यक्ति अगर झूठ बोल रहा होता है, तो उसकी शारीरिक प्रतिक्रिया बदल जाती हैं।
  • इन सारी प्रतिक्रियाओं को एक पॉलीग्राफ मशीन द्वारा जांचा और मापा फिर उसके बाद रिकॉर्ड किया जाता है, जिसमें ग्राफिकल फॉर्मेट में डेटा दर्ज हो जाता है।


अब देखना यह होगा कि कोलकाता रेप केस में पॉलीग्राफ टेस्ट से क्या सच सामने आता है।

इसे भी पढ़े:- Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए