महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भाजपा पर जमकर बरसे, वहीं अखिलेश की सरकार बनाने का आह्वान किया

कासगंज, यूपी। जनपद कासगंज में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में कई पार्टियों के नेताओं की धुंआधार रैली जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद में कासगंज विधानसभा 100 की सोरों तीर्थ नगरी में सपा की गठबंधन पार्टी के महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य की जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करने आये महान दल राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने संबोधन में भाजपा को जी भरकर कोसा, वहीं सपा की वकालत करते हुए अखिलेश की सरकार बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अत्याचार से सभी दुखी हैं, अब समय बदलाव का है, उन्होंने कहा कि तुम लोग मुख्यमंत्री किसको देखना चाहते हो, योगी को या अखिलेश को, तो इस मौके पर अखिलेश के नारे गुजरने लगे, जनता का मन पढ़ते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की नाकारी गिनाई, उन्होंने कहा कि महंगाई तथा भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश का किसान, छात्र, नौजवान, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह त्रस्त हैं। कहा कि वह वोट लेने के समय हिंदू बताते हैं फिर उसके बाद वह दलित और नीची जाति का बोलते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ नाम बदले और नंबर बदले है, 100 का 112 किया। एम्बुलेंस अखलेश ने दी है, कहा कि आपका वोट चुनाव पड़ने से पहले लूट लिया जाता है टीवी चैनल और अखबार के लोग बीजेपी के लिए दिखाते है आपका वोट लूट लिया जाता है, कहा कि यहाँ कासगंज के लोग है, क्या आपसे किसी टीवी चैनल ने पूंछ कि आप किसको वोट देने जा रहे हो आप बताओ। उन्होंने कहा कि में एक इंडिया के चैनल पर बैठा था, उनसे मेने पूछा किसकी सरकार बन रही है। उन्होंने किसी से पूछा तो मेने कहा की आप लोग फिर कैसे किसी की सरकार बना देते हो। कहा कि टीवी चैनल वाले ऐसे बताते हैं। जो बताते हैं यही सही है और आप लोगो के दीमाग में बैठा दिया जाता है, और आप उसी को वोट देते हो। इस बार ऐसा नही होना चाहिए, इस बार ऐसे होना है कि महान दल ने ठाना है सपा सरकार बनाना है। टीवी चैनल के कहने पर वोट नही देना है। सभा के दौरान लोगों से हाथ उठाकर समर्थन मांगा और सपा प्रत्याशी के हक में वोट करने की अपील की।

रिपोर्ट- सोनू दूबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *