Punjab Farmers: तरुण चुग का आप और कांग्रेस पर निशाना “पंजाब के किसानों के साथ विश्वासघात कर रही हैं आपदा एवं कापदा”
Punjab Farmers
चंडीगढ, 18 जुलाई 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब में लैंड पूलिंग के मुद्दे पर बुलाई गई संयुक्त किसान मोर्चा की सर्वदलीय बैठक में आप और कांग्रेस की गैरहाज़िरी पर तीखा हमला बोला।
चुग ने कहा, “आप पार्टी का कोई प्रतिनिधि बैठक में आया ही नहीं, और कांग्रेस का प्रतिनिधि दो घंटे की देरी से पहुँचा, इससे साफ है कि इन पार्टियों के लिए पंजाब के किसानों की कितनी प्राथमिकता और अहमियत है।”
वहीं दूसरी ओर, चुग ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी आंदोलन के शुरुआत से किसानों के साथ है और बैठक में मौजूद रही और हमने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि हम इस जबरन थोपे गए, किसान विरोधी ‘लैंड पूलिंग’ नीति का कड़ा विरोध करते हैं।” और किसानों की एक इंच भी भूमि अधिग्रहीत नहीं होने देंगे।
चुग ने याद दिलाया कि भगवंत मान ने किसान संगठनों पर बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक आरोपों पर भी सवाल उठाए, जिनमें उन्होंने कहा था कि किसान संगठन अवैध तरीकों से पैसे कमा रहे हैं और उनसे ज़मीन, अस्पतालों व होटलों में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं। चुग ने कहा, “किसानों के असली मुद्दों से भागने के बजाय, भगवंत मान अब उन्हें बदनाम करने पर उतर आए हैं। यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी के दिल में किसानों के लिए कितनी नफरत भरी हुई है।”
तरुण चुग ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ देने वाली ‘प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना’ लागू किया हैं, जिसमें हर साल 24,000 करोड़ रुपयों का निवेश और 100 ज़िलों में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा, उस समय भगवंत मान की सरकार किसानों की ज़मीनें हड़पने में लगी है।
“एक तरफ वो मुख्यमंत्री हैं जो किसानों की बार-बार बेइज़्ज़ती करते हैं और मीटिंग से भागते हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी हैं जो किसानों के भविष्य की बुनियाद रख रहे हैं। अब फैसला पंजाब की जनता को करना है,” चुग ने कहा।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/rjd-leader-lalu-yadav-no-relief-from-supreme-court-today/