Punjab News: “अवैध खनन, अवैध कटाई एवं बाँध” के नाम पर खाई मलाई की सीबीआई जांच होनी चाहिए : चुग
“यह ‘मान मेड डिज़ास्टर’ है, जवाबदेही से बचने के लिए ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही आम आदमी पार्टी” : चुग
“चुग ने आप मंत्रियों के बढ़े-चढ़े दावों की वित्तीय सच्चाई पर उठाए सवाल”
Punjab News
चंडीगढ़, 11 सितम्बर 2025
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह दावा कि केंद्र पर पंजाब के ₹60,000 करोड़ बकाया हैं, पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है। अगर इसमें जरा भी सच्चाई होती तो पंजाब के वित्त मंत्री ने बीते 3 सालों में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठकों में यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया। चुग ने कहा कि झूठ चाहे सौ बार दोहराया जाए, वह कभी सच नहीं बन सकता।
आप प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा की “पीनट” वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने कहा कि 2022 तक जीएसटी लागू होने के पहले पाँच वर्षों में पंजाब को पूरा मुआवज़ा दिया गया था। इसके बाद दी गई कोई भी राशि वैधानिक अधिकार से बाहर थी और केवल जीएसटी काउंसिल के विवेक पर निर्भर थी। चुग ने कहा कि आप मंत्री आपदा के समय भी ओछी राजनीति कर रहे हैं, जबकि मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कभी भी यह मुद्दा जीएसटी काउंसिल में नहीं उठाया। इसीलिए उनके और उनके साथियों के बयान केवल पंजाब की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास हैं, ताकि मान सरकार की नाकामियों से ध्यान हटाया जा सके। यही असलियत है इस “मान मेड डिज़ास्टर” की।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नुकसान का आंकड़ा ₹13,289 करोड़ प्रस्तुत किया, जबकि मंत्री हरदीप सिंह मुंडीयां ने उसी बैठक में इसे बढ़ाकर ₹20,000 करोड़ बता दिया। यह विरोधाभासी आंकड़े आप सरकार की गैर-जिम्मेदारी और अविश्वसनीयता को दर्शाते हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए तुरंत पंजाब के लिए ₹1,600 करोड़ की अंतरिम सहायता का ऐलान किया यानी इसमें पहले से जारी किये हुए आपदा प्रबंधन हेतु 12,000 करोड़ जोड़ दें तो केंद्र सरकार ने अब तक 13,600 करोड़ जारी किये जा चुके है।
चुग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित ₹1,600 करोड़ की इस राहत राशि का स्वागत किया और कहा कि यह पंजाब के पास पहले से मौजूद ₹12,000 करोड़ के एसडीआरएफ फण्ड के अतिरिक्त है। प्रधानमंत्री मोदी ने एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी अग्रिम जारी करने का ऐलान किया है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
चुग ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान की नाक के नीचे अवैध रेत खनन लगातार जारी है। लुधियाना के सस्राली गाँव में 18 अप्रैल 2025 को ग्रामीणों ने इस गोरखधंधे के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन आज तक मान सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ़ है कि पूरे पंजाब में रेत माफिया को केजरीवाल और सिसोदिया का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मान द्वारा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के कुप्रबंधन का नतीजा है की इस बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया, यह भगवंत मान की सस्ती राजनीति और लापरवाही का सीधा नतीजा था। चुग ने दोहराया — “इसीलिए यह ‘मान मेड डिज़ास्टर’ है।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/pm-modi-kashi-visit-cm-yogi-adityanath-welcome-to-pm-narendra-modi/