Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दोबारा कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक तौर पर ना तो कांग्रेस और ना ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से कुछ कहा जा रहा है कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी पंजाब लोग कांग्रेस का गठन किया बाद में उन्होंने पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया।
Punjab News
Punjab News: सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार अमरिंदर सिंह के संपर्क में है इतना ही नहीं अटकलें हैं के दौरान उनकी कांग्रेस में वापसी को लेकर भी बात हो रही है कैप्टन अमरिंदर सिंह पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू से तनातनी के बाद पार्टी से अलग हो गए थे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस में वापसी करेंगे या नहीं यह अब तक साफ नहीं है संभावना जताई जा रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा केंद्रीय मंत्री या राज्य के राज्यपाल का जिम्मा भी संभाल सकते हैं। हालांकि करीब 1 साल बाद भी उन्हें लेकर भाजपा ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पार्टी छोड़ने वाले नेता में शामिल सुनील जाखड़ का भी नाम शामिल है।
एक कार्यक्रम के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी को नेता के तौर पर विकसित होने की जरूरत है। बीते 20 साल में उन्होंने कहा कि मेरे पर पोते हैं तो वह मेरे सामने क्या है ? वह मेरे बच्चों जैसे हैं ।उनके पिता मेरे दोस्त थे। ऐसे में वह क्या हुए ? केवल इसलिए कि वह 50 के आसपास पहुंच गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राहुल गांधी प्रियंका आइंस्टीन है।
इसके अलावा कैप्टन ने कहा था कि वह अन्य राजनेताओं की तरह साधारण नेता है उन्हें समय के साथ बढ़ाना होगा उन्हें समय के साथ अनुभव लेना होगा यही मैं राहुल गांधी के बारे में बोलना था कि उन्हें समय के साथ विकसित होना होगा वह अभी तक विकसित नहीं हुए ।
इसे भी पढे़:-Jawaharlal Nehru University: JNU कोई RSS फंडेड नहीं, वीसी पर पक्षपात का आरोप