देहरादून, उत्तराखंड। देहरादून की परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेन्ट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर पीएम नरेनद्र मोदी सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। शपथ लेने के बाद धामी ने मंच पर बैठे पीएम नरेन्द्र मोदी का आशिर्वाद लिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा जिन मंत्रियों ने शपथ ली उनमें गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और चंदन रामदास शामिल हैं. उत्तराखंड की नई कैबिनेट में सभी कैबिनेट मंत्री ही होंगे. कोई राज्यमंत्री नहीं होगा.
गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंडे के सीएम बने हैं। वह राज्य के 12वें सीएम हैं। सीएम धामी ने बताया कि कल कैबिनेट की पहली बैठक 24 मार्च को होगी।
रिपोर्ट-सुनील सोनकर