Rabri Devi Residence:बिहार की राजधानी पटना में राबड़ी आवास से सामान जाना शुरू हो गया है इसकी शुरुआत रात के अंधेरे में हुई यही वजह है कि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं हुई। देर रात आपको बता दे कि कई गाड़ियां राबड़ी आवास पहुंची और इन्हीं गाड़ियों की मदद से सामान को शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया ।आपको बता दे की नई सरकार के गठन के बाद राबड़ी देवी को एक महीने पहले आवाज खाली करने का नोटिस दिया गया था इसके साथ ही उनके लिए नया आवास भी आवंटित किया गया।
Rabri Devi Residence
अब चलिए बताते हैं आपको 10 सर्कुलर रोड का इतिहास आपको बता दे की राबड़ी आवास साल 2006 से लालू परिवार का पता था इस बदलाव के साथ अब वह भी बदल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश दिया था भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नोटिस दिया था। राबड़ी देवी को पटना के हार्डिंग रोड पर केंद्रीय पूल आवास संख्या 39 आवंटित किया गया है। राबड़ी देवी का आवास भले ही खाली हो रहा हो लेकिन इस समय पटना में ना तो लालू यादव है और ना ही तेजस्वी मौजूद है दोनों फिलहाल बिहार से बाहर है आवास खाली किए जाने को लेकर अब तक राजद की तरफ से कुछ भी आधिकारिक बयान नहीं आया।
सरकार के आदेश को लेकर तमाम विरोध बयान बाजी के बाद आवास खाली करने का काम शुरू हो गया है ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनके नए आवास में शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो जाएगा राबड़ी आवास के बाद अब रजत अपनी राजनीति का नया केंद्र अपने नए आवास को बना सकती है।
इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

