Rahu Dosh: क्या आप भी हैं राहु दोष से परेशान

rahu dosh

Rahu Dosh: अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति खराब है तो कैसे पता करें आप पर राहु दोष है या नहीं जाने राहु के लक्षण साथ ही राहु दोष के उपाय।

Rahu Dosh

Rahu Dosh: राहु का नाम सुनते ही लोग डरते हैं राहु एक पापी ग्रह है राहु जिस किसी की कुंडली में आता है उसके उल्टे दिन शुरू हो जाते हैं कुंडली में राहु दोष होता है तो उसके उल्टे दिन शुरू हो जाते हैं राहु और केतु यह दो ग्रह से जो उल्टी चाल चलते हैं कुंडली में अगर आपकी राहु का प्रकोप है तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तो आईए जानते हैं कि कैसे पता करें कि आप पर राहु दोष है या नहीं

जिन लोगों की कुंडली में राहु की स्थिति खराब होती है उन लोगों को शारीरिक मानसिक आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

अगर आप पर राहु का प्रकोप है तो आपको बिजनेस में हनी होना शुरू हो जाएगी

राहु दोष की वजह से पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगते हैं और मनमुटाव की स्थिति बन जाती है

राहु दोष का सर आपकी स्वास्थ्य पर भी पड़ता है राहु की वजह से आपको हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है

आईए जानते हैं राहु दोष के उपाय

अगर आप पर राहु दोष है तो आप सोमवार और शनिवार के दिन शिवलिंग पर जल जरुर चढ़ाएं इसी के साथ शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से भी आपको फायदा होगा

सोमवार और शनिवार को इस मंत्र का जाप अवश्य करें ओम रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें।

नहाने के पानी में कुश डालकर नहाए इससे राहु का प्रभाव कम होता है

कुंडली से राहु के प्रभाव को कम करने के लिए बुधवार से लेकर रोज़ 7 दिन तक काले कुत्ते को रोटी खिलाई ऐसा माना जाता है कि काले कुत्ते को रोटी खिलाने से राहु का प्रभाव कम होता है

इसे भी पढे़:-Benefits Of Green Tea: ग्रीन टी पीने के फायदे