Rahul asks Bihar youth: बिहार में पलायन और बेरोजगारी पर बोले राहुल गांधी- नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को देश का मजदूर बना दिया

rahul gandhi

Rahul asks Bihar youth: कहा- महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार में भी चुनाव चोरी करना चाहती है भाजपा

बिहार की जनता जानती है कि वोट चोरी हुई तो सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे

प्रधानमंत्री चाहते हैं कि युवा 24 घंटे रील देखें, ताकि वे पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे सवाल न पूछ पाएं- राहुल गांधी

Rahul asks Bihar youth

नई दिल्ली, 04 नवंबर

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार से बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अपने 20 साल के शासन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को पूरे देश का मजदूर बना दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद में आयोजित जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, लेकिन सरकार चल नहीं रही है। जदयू-भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और लगातार हो रहे पेपर लीक मेहनती युवाओं के सपनों को तोड़ रहे हैं। उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की।

अपने आक्रमक अंदाज में उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है। दोनों बटन दबाते हैं और जो चाहते हैं, वही नीतीश कुमार करते हैं।

जनसभा में युवाओं की भारी उपस्थिति के बीच अग्निवीर योजना और निजीकरण का मुद्दा उठाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सेना में भर्ती का रास्ता बंद कर रही है। चार में से तीन अग्निवीर चार साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे और शहादत की स्थिति में भी उन्हें न तो शहीद का दर्जा मिलेगा, न ही पेंशन। मोदी सरकार ने सरकारी कंपनियां अडानी-अंबानी को सौंप दीं, जिससे दलित, पिछड़े और गरीब सामान्य वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरी के अवसर समाप्त हो गए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सस्ता इंटरनेट डाटा देने की बात कहते हैं, लेकिन उसका पैसा जियो कंपनी की जेब में जा रहा है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि युवा 24 घंटे रील देखें, ताकि वे पेपर लीक, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सवाल न पूछें। उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्य के युवा यही भविष्य चाहते हैं?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने छठ पूजा के समय प्रधानमंत्री मोदी के स्नान करने के लिए प्रदूषित यमुना के पास बनाए गए साफ पानी के तालाब का जिक्र करते हुए कहा कि वे दिखावा करने वाले थे। लेकिन जब मीडिया में साफ पानी की पाइपलाइन दिखाई दे गई, तो उन्होंने नहाने से मना कर दिया। सच यही है कि यमुना के पानी में नरेंद्र मोदी नहीं नहाएंगे, लेकिन आम जनता को उसी गंदे पानी में नहाना पड़ता है।

वोट चोरी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने जनता को आगाह किया कि भाजपा महाराष्ट्र, हरियाणा और लोकसभा चुनाव की तर्ज पर अब बिहार में चुनाव चोरी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी-अमित शाह जानते हैं कि वो बिहार में चुनाव नहीं जीत सकते, इसीलिए वे वोट चोरी करने का प्रयास करेंगे। मगर बिहार की जनता समझदार है और वो ऐसा नहीं होने देगी। बिहार जानता है कि वोट चोरी संविधान पर हमला है। अगर वोट चोरी हुई तो जनता के सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जनता से महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति या धर्म की नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं, किसानों और मजदूरों की होगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इसमें अति पिछड़े, पिछड़े, दलित, अति दलित, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोगों की आवाज शामिल होगी।

इस दौरान उनके साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्‍लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, संतोष कुशवाहा समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इसे भी पढे़:- https://indiapostnews.com/chhattisgarh-rail-accident-update-know-the-full-detail/