संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है ।आप देशद्रोही है….. राहुल गांधी ने कहा कि भारत हमारी जनता की आवाज है और उसे आवाज की हत्या आपने की है इसका मतलब अपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की है, आपने मणिपुर के लोगों को मार कर भारत माता की हत्या की है आप देशद्रोही हो है आप देश प्रेमी नहीं हो………..
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहां के प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा सके क्योंकि इन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है भारत माता की हत्या की है आप भारत माता के रखवाले नहीं हो आप भारत माता के हत्यारे हो।
राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नहीं गए कि कि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है मणिपुर की सच्चाई है कि मणिपुर नहीं बचा है ।
राहुल गांधी ने कहा कि एक और उदाहरण दूसरे कैंप में एक महिला मेरे पास आई मैंने उससे पूछा तुम्हारे साथ क्या हुआ जैसे ही मैंने उससे यह सवाल पूछा वैसे ही 1 सेकंड में वह सोचने लगी उसे अपने दिमाग में वह दृश्य देखा और वह बेहोश हो गई …मेरे सामने बेहोश हुई ।
मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है। हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है, मर्डर किया है…. मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया । मैं राहत शिविरों में गया हूं मैंने वहां महिलाओं से बात की एक महिला से पूछा कि क्या हुआ तुम्हारे साथ उसने कहा कि मेरा एक ही बेटा था जिसे मेरी आंखों के सामने गोली मार दी गई। मैंने यह सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है हिंदुस्तान का मणिपुर में कत्ल किया है मर्डर किया है……………..
राहुल गांधी के इस बयान पर सत्ता पक्ष में हंगामा शुरू कर दिया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने कहा कि मणिपुर में साथ दशक में जो हुआ उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।