Rahul Gandhi Press Conference: जासूसी करनी है तो मेरा फोन ले लो, विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग पर राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Press Conference: विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर एप्पल कंपनी की तरफ से जारी अलर्ट को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम डरेंगे नहीं आप जितनी चाहे फोन टाइप कर लो अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं खुद आपको दे दूंगा।

Rahul Gandhi Press Conference

Rahul Gandhi Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार को गिरते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की कमान इस वक्त तीन-चार लोगों के हाथ में है उन्होंने कहा कि सरकार अब विपक्ष के नेताओं की जासूसी कर रही है आज ही एप्पल का नोटिफिकेशन आया है कि सरकार के निशाने पर आप हैं।

यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिए उनकी जासूसी कराई जा रही है। पीएम मोदी की आत्मा गौतम अडानी में है.. लेकिन हमने इस तोते को पकड़ लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अडानी पहले नंबर पर पीएम मोदी दूसरे नंबर पर और अमित शाह तीसरे नंबर पर है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती रही है।

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा टीएमसी सांसद महुआ मथुरा कांग्रेस नेता सुप्रिया स्टूडेंट कांग्रेस सांसद शशि थरूर और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन लोगों को एप्पल की तरफ से अलर्ट आया है।

इस मामले पर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एप्पल का मैसेज से विपक्ष के सांसदों को ही क्यों आया बीजेपी के किसी सांसद को क्यों नहीं और अगर आया है उन्हें बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं 20 सालों से एप्पल का फोन इस्तेमाल कर रही हूं कि पहला मौका है केवल की तरफ से इस तरीके का मैसेज भेजा गया है। यह अलर्ट एप्पल की ओर से आया है विपक्ष के किसी नेता की ओर से नहीं। यह बेहद गंभीर मसला है पेगासस का मामला हमारे सामने है कि विपक्ष की ओर से लगातार मांग के बावजूद सरकार ने आज तक इस मुद्दे पर सरकार के संसद के अंदर चर्चा नहीं होनी थी।

गौरतलब है कि फोन टैपिंग को लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के सांसद मनोज झा ने कहा है कि यह आप नहीं है संदेश पहले ही प्राप्त हो चुका है कि क्या हो रहा है वह सरकार देखना चाहते हैं कि कौन किस बात कर रहा है हमने सरकार से कुछ नहीं सुना।

इसे भी पढे़:-Apple Iphone Alert: एप्पल ने महुआ समेत कई विपक्षी नेताओं को भेजा अटैक अलर्ट-जाने क्या है पूरा मामला