Rahul Gandhi Seelampur Rally: राहुल बोले- मोदी और केजरीवाल दोनों झूठे वादे करते हैं

rahul gandhi

Rahul Gandhi Seelampur Rally: जातिगत जनगणना को लेकर नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता

मोदी और केजरीवाल चाहते हैं कि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले

Rahul Gandhi Seelampur Rally

नई दिल्ली, 13 जनवरी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं।

दिल्ली के सीलमपुर में जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई हो या भ्रष्टाचार, केजरीवाल सभी मोर्चों पर विफल रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को साफ कर दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि दिल्ली में भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं। जैसे मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत पर अडानी और अंबानी जैसे चंद अरबपतियों का कब्जा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने कभी केजरीवाल को अडानी के बारे में बोलते सुना है।

जाति जनगणना करवाने और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब वह जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को भागीदारी न मिले। उन्होंने चुनौती दी कि केजरीवाल देश के सामने कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे और जातिगत जनगणना कराएंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने वादा किया कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराई जाएगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराने के साथ आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों समेत समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी देगी, न कि सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और चाहे कुछ भी हो जाए कांग्रेस संविधान की रक्षा करती रहेगी। संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर हिंदुस्तानी का है। चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो। साथ ही यह भी लिखा है कि देश में हर हिंदुस्तानी की रक्षा होनी चाहिए। लेकिन आज भाजपा-आरएसएस के नेता संविधान को ख़त्म करने और नफरत फैलाने में लगे हैं। इसके विपरीत कांग्रेस द्वारा संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा, चाहे वह किसी भी धर्म और किसी भी जाति का हो, राहुल गांधी वहां उसकी रक्षा करता मिलेगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लोगों को शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस के गौरवशाली कार्यकाल की याद दिलाते हुए बताया कि उसके बाद दिल्ली विकास की पटरी से उतर गई।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में जो विकास के कार्य शीला दीक्षित जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किए थे, वह न केजरीवाल कर सकते हैं और न भाजपा कर सकती है।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, अनिल चौधरी, संदीप दीक्षित, राजेश लिलोठिया, अरुण यूसुफ, उदित राज और अन्य नेता मौजूद थे।

इसे भी पढे़:-Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ प्रयागराज में आपका स्वागत है भारतीय रेल की तैयारियां