Rail Bhawan War Room: देशभर के 76 रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे परमानेंट होल्डिंग एरिया

ashwini vaishnaw

Rail Bhawan War Room: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने होल्डिंग एरिया की वजह से इस बार काफी स्मूथ रहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव –

Rail Bhawan War Room

देश में ऐसे 35 स्टेशन देश में चिन्हित किया गया जहां सबसे अधिक छठ और दीपावली को लेकर भीड़ होती है। इसमें खासकर बिहार के 18 स्टेशन को ध्यान में रखकर प्लान किया गया। यह बिहार के 18 शहरों में थे जिनमें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा इत्यादि…. स्पेशल ट्रेन के परिचालन पर विशेष ध्यान दिया गया।

केवल एक ट्रेन छह घंटे देर से पहुची। स्पेशल ट्रेन का तीन से चार घंटे की देरी से पहुंची है। हमने वार रूम से स्पेशल ट्रेन के रूकने पर ध्यान दिया। किसी भी जगह पर यदि अधिक देर ट्रेन रूकी है तो तत्काल वहां के लोगों से बात करके ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। आने वाले दिनों में देश में 76 जगहों पर परमानेंट हेल्डिंग एरिया बनेगा। इससे यात्रियों के मूवमेंट में आसानी होगी। आज तारीख 23 नवम्बर तक 1.2 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं।

पिछले साल की तुलना में 50 लाख लोग अधिक यात्रा किया है। सबसे अच्छी बात यह रही कि इस बार अधिकतर लोगों ने रेल टिकट कटाकर यात्रा की। पिछले साल से पचास प्रतअधिक लोगों ने टिकट लिया। इस बार 10700 ट्रेन आईआरसीटीसी पर था जिसके माध्यम से लोगों ने टिकट कटवाया। . अगले साल और भी स्पेशल ट्रेन को पहले से अनाउंस करेंगे जिससे कि यात्रियों को सुविधा होगी।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/special-train-for-chhath-puja-indian-railway-special-train-for-passengers/