Railway Appeal: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Railway Appeal
गया के मानपुर रेलखंड क्षेत्र में 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव करने वाले दो अभियुक्तों को RPF ने दबोच लिया। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया साथ ही ये भी बताया कि वो दूसरी रेल गाड़ियों को भी अपना शिकार बनाने वाले थे। रेलवे सुरक्षा बल की सक्रियता की वजह से अन्य गाड़ियां शिकार होने से बच गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गया के मानपुर के रहने वाले विकास कुमार और मनीष कुमार के रुप में हुई है।
16 नवंबर को एक्स (ट्विटर) पर शिकायत मिली कि गाड़ी संख्या 20894 डाउन (पटना टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस) एवं गाड़ी संख्या 22304 डाउन ( गया हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस) में गया से गाड़ी खुलने के बाद मानपुर रेल खंड मध्य के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर मारा गया है। हमले में ट्रेन के विंडो का शीशा क्रैक हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद गया RPF ने विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के पास छापेमारी करते हुए एंबुश वॉच किया गया। इस दौरान मनीष कुमार उर्फ बादल उम्र 20 वर्ष, पिता सूरज प्रसाद पता मानपुर अड्डा पंप थाना बुनियादगंज जिला और विकास कुमार उर्फ सुपर उम्र 20 साल, पिता छोटन पासवान पता मानपुर गांधीनगर, थाना मुफ्सिल जिला गया को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों का पुराना आपरधिक इतिहास भी रहा है और दोनों जमानत पर रिहा होकर बाहर आए थे।
मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामसेवक द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर आरपीएफ पोस्ट गया पर कांड संख्या 1443/ 24 दिनांक 16. 11. 24 अंतर्गत धारा 153, 147 रेल अधिनियम पंजीकृत किया। मामले की जांच उप निरीक्षक राज किशोर सिंह आरपीएफ ओपी मानपुर द्वारा किया जा रहा है। इस बीच रेलवे ने अपील की है कि किसी भी कारण से चलती गाड़ियों पर पत्थर बाजी करने की कोशिश अपराधिक कृत्य है। सीसीटीवी कैमरा और दूसरे कैमरा से जांच करके तथा यात्रियों से फीडबैक लेकर गाड़ियों पर पत्थर मारने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेल राष्ट्रीय संपत्ति है। गाड़ियों की रक्षा करना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने-अपने गांव-शहर में चलती रेलगाड़ियों पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों को चिन्हित करें और इसकी सूचना रेल सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस को दें।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: दुश्मनों पर विजय दिलाता है चाणक्य की ये बातें