Rajasthan BJP Candidate: चुनाव आयोग ने तरीकों का ऐलान कर दिया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
Rajasthan BJP Candidate
Rajasthan BJP Candidate: चुनाव आयोग ने तरीकों का ऐलान कर दिया वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की तेज पर राजस्थान में साथ-साथ दो को टिकट दिया है चुनाव आयोग ने सुबह ही तारीख को कलान क्या था
स्थान में जैसी उम्मीद की गई थी उसी के मुताबिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है राज्य में एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए भाजपा ने बड़े चेहरे को दांव पर लगाया है नरेंद्र कुमार मंडावा से दिव्या कुमारी को विद्याधर नगर से बालक बाबा बालक नाथ को तिजारा से किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से देव जी पटेल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा से टिकट दिया है।
इसे भी पढे़:-Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश नेताओ की पत्नियों ने संभाला मोर्चा
बीजेपी ने राजस्थान में जिन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरे हैं उनमें जयदीप बिहार को गंगानगर संजीव बेनीवाल को भद्रा ताराचंद सारस्वत को डूंगरगढ़ से बबलू चौधरी को झुंझुनू से संतोष मेघवाल को सुजानगढ़ शुभकरण चौधरी को उदयपुरवाटी से श्रवण चौधरी को फतेहपुर से सुभाष महरिया को लक्ष्मणगढ़ से गजानंद कुमावत को दाता रामगढ़ हंसराज पटेल गुर्जर को कोटपूतली प्रेमचंद बैरवा को दूदू चंद्र मोहन मीरा को बस्सी से बाबा बालक नाथ को तिजारा से देवी सिंह शेखावत को बानसूर राम जय राम जाटों को अलवर जवाहर सिंह बेगम को नगर बहादुर सिंह कोली को बेर राजकुमारी जाटों को हिंडौन से टिकट दिया गया है
इसके अलावा हंसराज मीणा को सपोर्टर भागचंद डकरा को बांदीकुई रामविलास मीणा को लालसोट राजेंद्र मीणा को बामनवास विजय बैसला को देवली उनियारा भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ शत्रुघ्न गौतम को केकड़ी अर्जुन लाल गर्ग को बिलाड़ा बलराम मोड को बायतु नानालाल अहिरी को खेरवाड़ा बंसीलाल कटरा को डूंगरपुर शंकर देशा को सागवाड़ा सुशील कटारा को 84 कृष्ण कतरा को बागीदौरा भीम भाई डामोर को कुशलगढ़ उदय लाल भंडारा को मंडल और दादू लाल पितलिया को सदाह से टिकट दिया गया।
इसे भी पढे़:-BJP Chhattisgarh List: बीजेपी ने छ्त्तीसगढ के उम्मीदवारो की सूची की जारी,3 सांसद भी लडेंगे चुनाव