Rajasthan Police: राजस्थान इन्टेलीजेंस ने रोजगार कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकूर खान को जासूसी के आरोप में किया गिरफ्तार
Rajasthan Police
महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सुरक्षा राजस्थान जयपुर श्री विष्णु कांत गुप्ता के निर्देशन में मिली सफलता

मांगलिया की ढाणी जैसलमेर निवासी शकुर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर सुरक्षा एजेंसियों ने रखी थी नजर
शकुर खान पाक दूतावास में कार्य करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश तथा सोहेल कमर से था नजदीकी सम्पर्क में
कई बार पाक दूतावास में जाकर सम्पर्क भी किया था
पाक दूतावास में कार्यरत दानिश की मदद से कई बार पाकिस्तान का वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है शकूर
पाकिस्तान प्रवास के दौरान आईएसआई एजेंटों से भी किया था सम्पर्क
सामरिक महत्व की सूचनाएं जरिये वाट्सएप उपलब्ध करवा रहा था शकूर
शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के अन्तर्गत आने पर संदिग्ध शकुर खान के विरूद्ध किया है मुकदमा दर्ज
इसे भी पढे:-https://indiapostnews.com/chanakya-niti-18/