Rajasthan: राजस्थान के प्रतापगढ़ में शिकार के लिए गुफा में घुस आए कि वक्त 7 दिन बाद भी बाहर नहीं आया है। गुफा के अंदर से बदबू आ रही है। रेस्क्यू टीम में शामिल लोगों ने बताया की गुफा के अंदर एक कैमरा भेजा गया था जिसने युवक का गमछा दिखाई दिया लेकिन युवक नहीं दिखा ।गुफा घने जंगल में है और उसके एक तरफ पहाड़ है और दूसरी और खाई है इस वजह से रेस्क्यू अभियान करने में काफी समस्या आ रही है।
Rajasthan
यह गुफा छोटी सादड़ी की काकड़ा गांव के जंगल में है। रेस्क्यू टीम को युवक का गमछा मिला है जानकारी मिलते ही प्रतापगढ़ कलेक्टर इंद्रजीत यादव ,एसपी अमित कुमार सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। Rajasthan शनिवार को आईजीएस प्रमिला ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना भी किया और अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। प्रशासन ने उदयपुर से एसडीआरएफ और जयपुर से जयपुर से स्पेशल टीम भी बुलाई है।
इसे भी पढे़ं:-G20 Summit: पहला दिन ऐतिहासिक, आज है समिट का आखिरी दिन, राजघाट यात्रा, जलवायु परिवर्तन पर चर्चा दूसरे दिन का यह है एजेंडा
गौरतलब है कि कंबोलिया गांव का रामलाल बीते रविवार शाम पीली खेड़ा के गुड्डू और चांदमल के साथ ककरा गांव के जंगल में शिकार के लिए गया था ।रामलाल शिकार के लिए गुफा के अंदर गया ।गुफा के अंदर जाते ही रामलाल जोर से चिल्लाने लगा काफी देर तक वह बाहर नहीं निकाला और आवाज भी आधे घंटे बाद बंद हो गई।
बाहर खड़े चांदमल और गुड्डू ने रामलाल को बाहर निकलने को कहा लेकिन वह बाहर नहीं आया ।दोनों रात 8:00 बजे तक गुफा के बाहर उसका इंतजार करते रहे। बाद में दोनों ने इसकी सूचना गांव के हीरालाल मीरालाल रामलाल के भाई चुन्नीलाल कोड़ी को दी। फिर परिजन ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचे। मगर गुफा के बाहर तीन दिन गुजारने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस केस की जानकारी दी।
प्रशासनिक युवक का रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी मशीन ड्रिल मशीन मंगवाए हैं लेकिन घना जंगल होने की वजह से यह उपकरण नहीं पहुंच पा रहे हैं।
इसे भी पढे़ं:-G20 Summit: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन