Rajasthan Vande Bharat Train: राजस्थान को मिला दो नई वंदे भारत ट्रेन का गिफ्ट, पीएम मोदी को हरी झंडी दिखाने से पहले जाने खासियत

Rajasthan Vande Bharat Train: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे के दौरान वर्चुअल तरीके से दो नई बंदे भारत ट्रेन को हरी जयंती दिखाएंगे।

Rajasthan Vande Bharat Train

उत्तर पश्चिम रेलवे डीजी अमिताभ के मुताबिक यह सुपरफास्ट स्टाइलिश और हाईटेक ट्रेन बीकानेर और जोधपुर की से दिल्ली कैंट यात्रियों को सफर करवायेंगी ।यह न केवल तेज सफर करवाएंगे बल्कि यात्रियों को एयरलाइंस जैसी सुविधा भी प्रदान करेंगे।

बीकानेर  वंदे भारत 6 घंटे में पहुंचेगी राजधानी दिल्ली

बीकानेर वाया चूरू, लोहारू होकर दिल्ली कैंट तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब इस 448 किलोमीटर की दूरी को महज कुछ घंटे में तय करेगी। मौजूदा गाड़ियां जहां 7 से अधिक घंटे का वक्त लेती हैं वहां यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन वक्त की बचत और आरामदायक सफर को बेहतर बनाएगी।

जानते हैं किन रूटों पर होकर गुजरेगी यह ट्रेन

यह ट्रेन  डूंगरगढ़ रतनगढ़ चुरु सादुलपुर लोहारू महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम होकर गुजरेगी। सुविधाओं की अगर बात करें तो 7 एसी चेयर कार ,एक एग्जीक्यूटिव चेयर कर घूमने वाली सीट, बायो वैक्यूम टॉयलेट ,सीसीटीवी सुरक्षा ,पावर चार्जिंग, पैंटी में  और  लजीज भोजन मिलेगा। आपको बता दे यह ट्रेन 28 सितंबर से हफ्ते में 6 दिन बुधवार छोड़कर चलेगी।

जोधपुर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

मारवाड़ से राजधानी दिल्ली सिर्फ 8 घंटे में राजस्थान में ही सूर्य नगरी जोधपुर से जयपुर अलवर होकर दिल्ली का सफर अब और भी ज्यादा तेज और स्टाइलिश होगा।

जोधपुर से सुबह 5:25 पर  दोपहर 1:30 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली कैंट से 3:00 बजे चलकर रात 11:20 पर जोधपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मेडटा रोड, डेगाना मकराना फुलेरा जयपुर अलवर रेवाड़ी होकर गुरुग्राम पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 सितंबर से हफ्ते में 6 दिन चलेगी मंगलवार को छोड़कर।

दोनों ही ट्रेनों में यात्रियों को एयरलाइंस जैसे सुविधा कंफर्ट सीट, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली बेहतर एक सुविधा और खाने के शौकीन लोगों के लिए मिनी पैंटी में जैन फूड समेत स्थानी व्यंजन भी मौजूद रहेगा।

यह क्यों है महत्वपूर्ण

आपको बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के मुताबिक यह वंदे भारत ट्रेन शेखावाटी बीकानेर जोधपुर और हरियाणा की यात्रियों के लिए बेहतर होगा बल्कि व्यापार पर्यटन रोजगार के मौके में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

Reported By Mamta Chaturvedi