Rajnath Singh Kumbh Mela: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में वैदिक मंत्रों के बीच स्नान किया, रात में प्रयागराज में रहेंगे।दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आस्था की डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। साथ में मंत्री नंदी भी रहे।
Rajnath Singh Kumbh Mela
उनके पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड जांच की। साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप दर्शन के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रक्षा मंत्री रात में प्रयागराज में ठहरेंगे। वे अफसरों के साथ मीटिंग कर सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी स्नान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे। रक्षा मंत्री प्रयागराज शहर और महाकुंभ में कई घंटे बिताएंगे।
राजनाथ सिंह को बमरौली एयरपोर्ट पर रिसीव किया
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राजनाथ सिंह को बमरौली एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद राजनाथ सिंह DPS स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां से कार से महाकुंभ मेला के लिए रवाना हुए। राजनाथ के आने से पहले आर्मी यहां पूरी तरह से एक्टिव दिखी। घाट किनारे से लेकर पानी के अंदर तक आर्मी के जवानों ने जांच की। अंडर वाटर ड्रोन भी एक्टिव कर दिया गया। पानी के अंदर हर एक्टिविटी पर नजर रखी गई।
आर्मी ने घाट को कब्जे में लिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था।स्निफर डॉग्स और बम स्क्वॉड ने जांच की गई थी
ये है रक्षामंत्री का कार्यक्रम
सुबह 11.40 बजे बमरौली एयरपोर्ट, 12.10 बजे डीपीएस हेलिपैड, फिर सड़क मार्ग से संगम पर स्नान 1.35 बजे। इसके बाद डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का अवलोकन, फिर मंदिरों में दर्शन कर डीपीएस हेलिपैड, 2 बजे सर्किट हाउस आकर यहां रेस्ट… फिर रात में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर सर्किट हाउस वापसी होगी। यहां रात्रि विश्राम करेंगे।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/prime-ministers-employment-generation-programme/