Raksha Bandhan Festival: प्रधानमंत्री मोदी ने देश की हर बहन को दिया सम्मान, सुरक्षा और समान भागीदारी का अधिकार : तरुण चुग
Raksha Bandhan Festival
8 अगस्त, 2025 अमृतसर :
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के अमृतसर स्थित लाहौरी गेट कार्यालय में रक्षाबंधन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अमृतसर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों बहनों ने भाग लिया और तरुण चुग को राखी बांधकर अपने भाई के रूप में आशीर्वाद दिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए तरुण चुग ने कहा कि रक्षाबंधन एक पर्व नहीं, बल्कि एक संकल्प है — प्यार, सुरक्षा और आत्मसम्मान का। उन्होंने कहा कि जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो वह केवल उसकी लंबी उम्र की कामना नहीं करती, बल्कि उससे वचन लेती है — रक्षा का, विश्वास का और हर परिस्थिति में सम्मान का।
चुग ने जोड़ा कि यह त्योहार हमारी भारतीय संस्कृति की आत्मा है, और आज जब भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है, तब मातृशक्ति की भूमिका निर्णायक बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

तरुण चुग ने कहा “लखपति दीदी” जैसी योजनाओं ने गाँव-गाँव की बहनों को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने पंचायत से लेकर संसद तक बहनों की समान भागीदारी सुनिश्चित की है। यह 33% आरक्षण कोई सामान्य निर्णय नहीं, बल्कि हर बहन के आत्मसम्मान और भविष्य की गारंटी है।
उन्होंने मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, ‘उज्ज्वला योजना’, ‘जन धन योजना’, ‘मुद्रा योजना’, ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ जैसी पहलों ने महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि उन्हें सामाजिक और शैक्षणिक रूप से भी आगे बढ़ाया है।
सशस्त्र सेनाओं में महिलाओं की भागीदारी को लेकर भी तरुण चुग ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की बेटियों को नई ऊंचाई दी है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश, और गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता जैसे निर्णय महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं।

कार्यक्रम के अंत में तरुण चुग ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा “यह राखी केवल एक रस्म नहीं, बल्कि भारत के भविष्य को संवारने वाली मातृशक्ति के प्रति हमारा अटूट विश्वास और प्रतिबद्धता है।”
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/raksha-bandhan-celebration-union-minister-shivraj-sindh-chouhan/