Ramesh Bidhudi Remarks: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी की बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दानिश शैली से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीर भी सामने आई। राहुल गांधी दानिश अली को गले लगाते दिखे । कांग्रेस ने इसे मोहब्बत की दुकान बताया था। इसी को लेकर अब बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार करते इसे तुष्टिकरण की सियासत करार दिया है।
Ramesh Bidhudi Remarks
Ramesh Bidhudi Remarks: बीजेपी के लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने सवाल उठाया कि जब सनातन धर्म की तुलना बीमारी से की जाती है तो उसे पर कुछ नहीं होता । बीजेपी (BJP) सांसद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स लंबी पोस्ट लिखते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा किसी धर्म विशेष के कट्टरपंथी पर टिप्पणी नफरत की दुकान है जबकि हिंदुओं को गाली देकर सनातन की तुलना डेंगू मलेरिया से कर देना रामचरितमानस को जलाना। इस देश में मोहब्बत का प्रतीक है।
यही नहीं सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने आगे लिखा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति है कि पिछले कई दिनों से बसपा सांसद दानिश अली (Danish Ali) लगातार रमेश बिधुडी (Ramesh Bidhuri) को हूट कर रहे थे उस दिन भी रमेश बिधुडी के बोलते ही दानिश यदि हूट कर रहे थे। स्वभाव वश फिर बिधुडी कंट्रोल नहीं कर सके और गुस्से में अभद्रता कर बैठे।
जैसे उत्तेजना वश राहुल गांधी ने आंख मारी वैसे ही रमेश विधुडी ने…….-सुब्रत पाठक
वैसे ही जैसे उत्तेजना वश राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में आंख मारी और सत्ता पक्ष की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा किया ।जब महिला सांसद भी बैठी थी इसके अलावा संसद में हिंदू भावना को आहत करने वाले भाषण भी घमंडिया गिरोह की ओर से दिया गया।
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने आगे कहा कि पिछले दिनों पिछड़े वर्ग के हितैषी दिखने वाले राहुल गांधी समेत कई नेता भारत माता की जय का विरोध करने वाले और प्रधानमंत्री को नीच बोलने वाले दानिश अली के मामले में पिछड़े वर्ग के बिधुडी के खिलाफ खड़े दिखाई दिये। ये वही लोग हैं जो आतंकवादी को फांसी देने पर रात में सुप्रीम कोर्ट खुलवा देते हैं और फांसी पर रात भर रोते हैं इसलिए कि वह आतंकवादी विशेष समुदाय के हैं।
इसके अलावा सुब्रत पाठक ने यह भी कहा है कि पिछड़े वर्ग के सांसद की एक गलती भी माफ करने को राजी नहीं ।सदन में स्वयं बीजेपी की वरिष्ठ नेता द्वारा सार्वजनिक खेद व्यक्त किया गया और माना गया कि सदन में मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन धार्मिक टिप्पणी कर हिंदुओं की भावना को आहत कर मर्यादा का हनन करने वाले राहुल गांधी समेत घमंडिया के सांसदों की भी जांच कर उन पर कार्रवाई हो ।इसलिए तो कहते हैं की तुष्टिकरण भारत छोड़ो।
इसे भी पढे़:-Ramesh bidhudi controversy: विवादित बयान मामले में जवाब देने BJP मुख्यालय पहुंचे सांसद रमेश विधूड़ी