Rani Ror Rally: हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और नवरात्रि के उपलक्ष्य में “रानी रोर रैली” राष्ट्र भक्ति की गर्जना

RSS

Rani Ror Rally: हिंदू नववर्ष के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, तरुणी विभाग, दिल्ली प्रांत द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में “रानी रोर रैली” का आयोजन किया गया।

Rani Ror Rally

यह प्रदर्शन यात्रा दौलत राम महाविद्यालय से आरंभ होकर (स्थान भरें??) तक सम्पन्न हुई। (बहनों की संख्या भरें??) मातृशक्ति स्वरूपा तरूणी बहनों ने पूर्ण उत्साह, अनुशासन एवं ओजपूर्ण स्वर लहरियों के साथ सहभागिता कर इस प्रदर्शन यात्रा को एक प्रेरणास्पद आयोजन में रूपांतरित कर दिया।

रैली में तरूणीयों द्वारा बाइक, स्कूटी, थार एवं कार जैसे वाहनों के माध्यम से गरिमामयी सहभागिता की गई, जिससे यह आयोजन और अधिक प्रभावशाली एवं आकर्षक बन गया।

महाविद्यालयीन तरुणी विभाग विगत अनेक वर्षों से राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु युवतियों में देशभक्ति, सामाजिक संवेदनशीलता एवं सांस्कृतिक चेतना के बीज बोता आ रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एवं अंबेडकर विश्वविद्यालय सहित 50+ महाविद्यालयों में विभाग की सक्रिय उपस्थिति है। विभाग की 1000+ प्रतिबद्ध स्वयंसेविकाएँ प्रतिवर्ष 150+ प्रगतिशील व समाजोन्मुखी आयोजनों का संचालन करती हैं।

सेवा बस्तियों में निवासरत वंचित वर्ग के बच्चों हेतु शिक्षण, पाठ्यसामग्री वितरण एवं मार्गदर्शन जैसी अन्य सेवाएँ विभाग की स्वयंसेविकाओं द्वारा निःस्वार्थ भाव से प्रदान की जाती हैं।

अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजया शर्मा जी दिल्ली अखिल भारतीय तरूणी प्रमुख एवं प्रांत प्रचारिका,डॉ. चारु कालरा जी दिल्ली प्रांत संचालिका, ऋतु लवानिया जी तरूणी प्रमुख दिल्ली प्रांत,प्रो. शारदा गौतम जी प्रांत प्राध्यापिका प्रमुख ।
प्रो. सविता रॉय जी प्रधानाचार्य दौलतराम महाविद्यालय, प्रो. गीता भट्ट जी अध्यक्षा,
डॉ. स्वाति चंद्रा जी, प्रो. गीता सहारे जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ यह प्रदर्शन यात्रा सफल रही।

Read This Also: https://indiapostnews.com/char-dham-yatra-2025-preparation-by-uttarakhand-government-officials/