Ravneet Singh Bittu: गैंगस्टर हिंसा पर केंद्र को दोष देने वाले अमन अरोड़ा पर बिट्टू का तीखा हमला


Ravneet Singh Bittu: AAP सरकार के रुख पर डीजीपी और मुख्य सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

Ravneet Singh Bittu

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 8 जुलाई:
रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा पर तीखा हमला बोला। अरोड़ा ने केंद्र सरकार पर गैंगस्टरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिट्टू ने उनके बयान को “गैरजिम्मेदाराना” और “गंभीर रूप से निंदनीय” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बयान पंजाब में कानून-व्यवस्था की विफलता से ध्यान भटकाने की कोशिश है।

बिट्टू ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखेंगे और अरोड़ा द्वारा लगाए गए “बेबुनियाद आरोपों” पर कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और मुख्य सचिव केएपी सिन्हा से भी लिखित स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या अरोड़ा का यह बयान भगवंत मान सरकार की आधिकारिक राय है।

बिट्टू ने कहा, “अमन अरोड़ा का यह कहना कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात में केंद्र की सुरक्षा में है, AAP सरकार की नाकामी को छिपाने की एक सस्ती कोशिश है। इस तरह के भड़काऊ और भ्रामक बयान न केवल गलत हैं, बल्कि बेहद खतरनाक भी हैं।”

उन्होंने दोहराया कि केंद्र सरकार ने हमेशा आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है। “जब जरूरत पड़ी तो हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। क्या गैंगस्टर हमारी पहुंच से बाहर हैं? जब पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी, तब दिखेगा कि असली कार्रवाई क्या होती है,” बिट्टू ने कहा।

बिजनेसमैन संजय वर्मा की हाल ही में अबोहर में हुई हत्या का जिक्र करते हुए बिट्टू ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार पूरी तरह से गैंगस्टर तंत्र के आगे घुटने टेक चुकी है। उन्होंने कहा, “व्यापारियों को लगातार फिरौती की कॉल्स और जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। गैंगस्टर खुलेआम सड़कों पर दहशत फैला रहे हैं  बिट्टू ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी भगवंत मान सरकार की है। रवनीत बिटटू ने कहा कि “AAP नेता अपनी नाकामी स्वीकार करने के बजाय केंद्र सरकार पर दोष मढ़ रहे हैं। इसे शासन नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों से भागना कहा जाता है,” ।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी