Replublic Day Parade: कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड राज्य की झांकी “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” का प्रदर्शन किया गया।

Replublic Day Parade: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल” झांकी का प्रदर्शन किया गया था। उत्तराखण्ड सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक/टीम लीडर श्री के0एस0चौहान के नेतृत्व में 16 कलाकारों के दल ने भी झांकी में अपना प्रदर्शन किया गया है।

Replublic Day Parade


देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य की इस झांकी में राज्य की समृ़द्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुन्दरता एवं साहसिक खेल एवं पर्यटन को दर्शाया गया है। झांकी के अग्र भाग में उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध ऐपण कला को बनाते हुए एक पारम्परिक वेशभूषा में महिला को दिखाया गया है। यह ऐपण आर्ट आज विश्वभर में प्रसिद्ध है। ऐपण कला उत्तराखण्ड की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को दर्शाती है। इस कला को उत्तराखण्डी महिलाओं द्वारा पूजा कक्षों, घरों के प्रवेश द्वारों के फर्श और दीवारों पर बनायी जाती है। इसको बनाने के लिए चावल का आटा तथा गेरु का उपयोग किया जाता है।
झांकी के ट्रेलर पार्ट में उत्तराखण्ड के साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को चित्रित किया गया है, जैसे – नैनीताल और मसूरी में हिल साइकिलिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रैकिंग, ओली में स्नो स्कीइंग तथा ऋषिकेश में योगा, बंजी जम्पिंग, जिप-लाइनिंग एवं रॉक क्लाइम्बिंग की रोमांचकारी गतिविधियों को दर्शाया गया है। उत्तराखण्ड की यह झांकी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने तथा साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दर्शायी गयी है। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित है।

इसे भी पढ़े:-Status Symbol Maha Kumbh: नए साल पर ‘स्टेटस’ सिंबल बना महाकुम्भ