राज्यसभा चुनाव में 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे ।इसी महीने राज्यसभा चुनाव होने वाला है। जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन शामिल है।
11 उम्मीदवारों में से 6 टीएमसी के और 5 उम्मीदवार बीजेपी के हैं। इसके साथ ही भाजपा ने राज्यसभा में एक और सीट जीत ली है ।उसके अब 93 सदस्य हो गए हैं।
24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होनी है लेकिन अब मतदान नहीं होगा।
टीएमसी के तीन और बीजेपी के 5 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा ।डेरेक ओ ब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर राय, डोला सेन ,साकेत गोखले ,समीरुल स्माइल और प्रकाश बारिक शामिल है।
इसके बाद उच्च सदन में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल 105 सीटें हो गई है जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है।
गुजरात की जिन तीन राज्यसभा सीटों का अगले महीने कार्यकाल पूरा हो गया है ।उनमें से 2 पर बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबू भाई देसाई और केसरी देव सिंह झाला को उम्मीदवार बनाया है ।जबकि एक सीट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर उम्मीदवार है विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं है इसलिए यह तीनों निर्विरोध चुने जाएंगे।