Saif Ali Khan Attak News: सैफ अली खान हुए हमले पर बड़ा अपडेट, फॉरेंसिक लैब में भेजे जाएंगे एक्टर और आरोपी के कपड़े

Saif Ali Khan Attak News

Saif Ali Khan Attak News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने अब अभिनेता के ब्लड सैंपल और कपड़ों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

Saif Ali Khan Attak News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले मामले में बड़ा अपडेट आया है। जांच जुटी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने अब सैफ का ब्लड सैंपल लिया है। साथ ही वो कपड़े भी लिए हैं, जो सैफ ने हमले के वक्त पहने हुए थे। जांच अधिकारियों ने इससे पहले आरोपी शहजाद के कपड़े जब्त किए थे। अब फॉरेंसिक टीम सैफ और शहजाद के कपड़ों पर मिले ब्लड सैंपल का मिलान करेगी। शुक्रवार, 24 जनवरी को शहजाद की पुलिस कस्टडी पांच दिन और बढ़ा दी गई और अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में और जानकारी इकट्ठा करेगी।

ब्लड सैंपल क्यों लिए गए?

पुलिस ने कहा कि सैफ के खून के सैंपल, कपड़े और हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) में भेजे गए हैं ताकि यह साबित हो सके कि हमलावर के कपड़ों पर दिख रहे खून के धब्बे एक्टर के ही हैं। बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपियों की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। अदालत ने कहा कि मामले में थोड़ी प्रोग्रेस हुई है और अन्य परिणामी पहलुओं की जांच करना आवश्यक है। अपराध गंभीर है और सत्र न्यायालय की तरफ से इस पर विचार किया जएगा।

आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग

मुंबई पुलिस ने चाकूबाजी मामले में और साथियों के शामिल होने का संदेह जताते हुए आरोपी की हिरासत बढ़ाने की मांग की है। सैफ अली खान पर पिछले हफ्ते एक हमलावर ने हमला किया था, जिसकी पहचान बाद में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई जो चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा था। आरोपी के साथ हमले के बाद, सैफ अली खान के शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किया गया। हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

दरवाजे के हैंडल पर मिले उंगलियों के निशान


बुधवार को मुंबई पुलिस को अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर आरोपियों की कई उंगलियों के निशान मिले। पुलिस को बिल्डिंग की सीढ़ियों, टॉयलेट के दरवाजे और उसके बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल पर आरोपी की उंगलियों के निशान मिले।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर पहुंचने से पहले तीन घरों में घुसने की कोशिश की। मुंबई पुलिस का मानना ​​है कि खोजे गए फिंगरप्रिंट जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/tahawwur-hussain-rana/