भाजपा व्यापारी तथा युवा विरोधी सरकार है जिसने युवा तथा व्यापारियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है-अखिलेश यादव

बलरामपुर, यूपी। चुनावी रुझानों के बीच जहां चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है तो वही पांचवें चरण का आगाज है। बलरामपुर जनपद में छठे चरण में 3 मार्च को मतदान है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना दमखम झोंकने का प्रयास कर रही हैं। इसी को लेकर आज बलरामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने मंच पर पहुंचते ही भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। उन्होंने ने कहा- भाजपा व्यापारी तथा युवा विरोधी सरकार है जिसने युवा तथा व्यापारियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। बीजेपी से झूठ बोलने वाली पार्टी अब तक नहीं देखी गई है। इस पार्टी में छोटा नेता छोटा झूठ, बड़ा नेता बड़ा झूठ, जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहा है। अब तक जितने भी चरण में चुनाव हुए हैं सब में भाजपा को करारी हार मिली है। इससे भाजपा बौखला गई है।

बीजेपी किसान विरोधी सरकार है जिसने किसानों के खाद की बोरी से 5 किलो खाद चुरा लिया। आखिर यह चोरी बीजेपी वालों ने सीखी कहां से। यह चोरी उन्होंने पारले जी बिस्किट से सीखा। उत्तर प्रदेश में योगी बाबा मुझे बोल रहे हैं कि अखिलेश यादव 12:00 बजे सोकर उठते हैं । लेकिन अब हमने उनके घर पर भी नजर रख लिया है। योगी बाबा और हमारे घर के बीच सिर्फ एक दीवार का फासला है अब मुख्यमंत्री आवास से सिर्फ काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है जो बीजेपी के हार का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि अरे बाबा जी आप बलरामपुर में बाढ़ से तो परेशान है लेकिन सांड पर भी तो नजर रखो।समाजवादी सरकार ने 108 एंबुलेंस बनाया था जिसको बाबा जी ने खराब कर दिया हमने ही 100 नंबर पुलिस बनाया था लेकिन बाबा ने नंबर बदलकर पुलिस को कबाड़ा कर दिया। उत्तर प्रदेश में 11 लाख पद खाली हैं सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली हैं इन्होंने आउटसोर्सिंग करके नौकरी को बर्बाद कर दिया एक दिन ऐसा समय आएगा की इनकी सरकार भी आउटसोर्सिंग हो जाएगी बाबा जी ने पहले नवंबर तक राशन देने को कहा था फिर मार्च तक कर दिया क्योंकि बाबा जी को पता है कि मार्च के बाद हम नहीं रहेंगे इसलिए समाजवादी की सरकार बनाओ और 5 साल राशन फ्री में पाओ।

रिपोर्ट- अमित कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *