छठे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान अम्बेडकरनगर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला

अम्बेडकर नगर, यूपी। समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव अम्बेडकर नगर जिले की पांच विधानसभाओं के लिए धुआंधार प्रचार करने पहुंचे। जिसमें जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर पहली जनसभा को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बनने जा रही है और सरकार बनने पर सभी खाली पदों पर भर्ती, शिक्षा मित्रों,बीएड और बीपीएड धारकों के साथ न्याय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन भी बहाल की जाएगी। मुफ्त राशन पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सपा सरकार आने पर अगले पांच सालों तक गरीबों को मुफ्त राशन देने का वादा किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर व्यंग करते हुए अखिलेश यादव ने कहाकि मुख्यमंत्री आवास से शाम होते ही आजकल धुआं निकलता है। जलालपुर के बाद अखिलेश यादव ने अकबरपुर में कटेहरी और अकबरपुर विधानसभा की संयुक्त जनसभा तथा हंसवर बाजार में टांडा और आलापुर विधानसभा की संयुक्त जनसभा को संबोधित कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

रिपोर्ट- विनोद वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *