सिद्धार्थनगर, यूपी। सिद्धार्थनगर जिले में आज समाजवादी पार्टी ने जन चौपाल लगा कर सपा सरकार की उपलब्धि और वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियां लोगो के बीच गिनवाईं। इस जन चौपाल में सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शिरकत की । जिले के कपिलवस्तु विधानसभा के बनियाडीह में आयोजित इस कार्यक्रम में भरी संख्या में लोग मौजूद रहे । पूर्व विधायक विजय पासवान के नेतृत्व में इस जन चौपाल में मंच से एक सुर में नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया। और अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धि जनता के बीच मे रखा । माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्यासी का चयन पार्टी समय पर कर देगी।और सिद्धार्थनगर जिले की पांचो विधानसभा सीट सपा जीतेगी। वही मथुरा के मामले पर माता प्रसाद ने कहा कि न मंदिर का मुद्दा चलेगा और न ही मथुरा काम आएगा। जनता विकास चाहती है। वही संगठन की मजबूती के सवाल पर कहा कि हमारा संगठन आरएसएस से मजबूत है। वो 100 साल से अपना संगठन मजबूत करने में जुटे है अब जाके उन्हें सफलता मिली है । हमारा संगठन अभी नया है फिर भी हम उनसे मजबूत है। वही शिवपाल यादव को सपा में शामिल के सवाल पर उन्होंने कहा है इस पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे इस पर हम कुछ नही बोल सकते।
रिपोर्टर-कमलेश मिश्रा