Sambhal Jama Masjid: रमजान का पाक महीना खत्म हो रहा है। आज पूरे देश में ईद उल फितर की धूम है देश के सभी मुसलमान अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा कर रहे हैं । सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई थी ईद के मौके पर सभी जगह पर जश्न का माहौल है।
Sambhal Jama Masjid
उत्तर प्रदेश में ईदगाह को लेकर खास व्यवस्था की गई है संभल लखनऊ मेरठ प्रयागराज में सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संभल ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की गई है । सांसद जियाउरहमान बर्क समेत हजारों की संख्या में मुसलमान ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे ।शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई अमन और शांति के लिए दुआ की गई।
आपको बता दे की नमाज अदा करने के बाद संभल में मुसलमान लोगों का कहना है कि उन्होंने दुआ मांगी है कि संभल में पहले जैसी हिंसा कभी ना हो और हिंदू मुसलमान में भाईचारा हो पूरी तरह संभल में संभल में अमन शांति हो। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुसलमान ने कहा कि वह वक्त संशोधन बिल का विरोध करते हैं लेकिन काली पट्टी नहीं पहनी और ईद पर नए कपड़े पहनना जरूरी होता है वहीं दूसरी ओर संभल के लोकसभा सांसद जी और रहमान वर्क ने कहा कि उन्होंने दुआ मांगी है कि जो भी बेगुनाह गिरफ्तार किए गए जल्द से जल्द उनकी रिहाई हो और संभल में शांति हो।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/ansal-case-hearing-in-supreme-court-of-india/