AAP Sanjay Singh: प्रर्वतन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह से उनके आवास पर दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में छापामारी चल रही थी।
AAP Sanjay Singh
AAP Sanjay Singh: ईडी की ओर से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।इस बीच संजय सिंह के पास कितनी संपत्ति है इसको लेकर चर्चा जोरों पर है।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का जन्म सुल्तानपुर (sultanpur) में 23 मार्च हुआ था पहली बार 2018 में पहली बार आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के लिए चुने गए।
चुनाव आयोग के हलफाने के मुताबिक समय संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपनी चल संपत्ति 59499 रुपए बताई थी उस समय आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के पास तीन बैंक अकाउंट थे जिसमें 16100 जमा थे इसके अलावा उनके हल्का में बताया गया उनके पास 4270000 रुपए का सोना था।
इसे भी पढे़:-Caste Census: भैंस, बकरी की गणना हो सकती है तो जाति का जनगणना क्यों नहीं? बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत
हलफनामे के मुताबिक अभी संजय सिंह के पास कुल संपत्ति 67513 रुपए है जिसमें अचल संपत्ति एक रुपए भी नहीं है। मुताबिक संजय सिंह पर मानहानि समेत चार केस और13 मुकदमे दर्ज है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक संजय सिंह फरवरी 2018 से मैं 2019 तक कोयला और इस्पात समिति के सदस्य रह चुके हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता सितंबर 2019 में शहरी विकास समिति और अक्टूबर में 2019 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में टीम अन्ना का हिस्सा थे ।2012 में आम आदमी पार्टी बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। अब ईडी ने संजय सिंह को उनकी आवाज से गिरफ्तार कर लिया है।ईडी के मुताबिक दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति में गुटबंदी को बढ़ावा दिया इसमें शराब व्यापारियों को लाइसेंस के लिए कुछ दिनों को फायदा पहुंचाया गया।
इसे भी पढे़:-Delhi Liquor Policy Scam: शराब नीति में थी संजय सिंह की भूमिका, फायदा भी मिला, ED के पास सबूत – सूत्र