Sanjay Singh ED Raid: 1000 से ज्यादा छापे, नतीजा शून्य, संजय सिंह पर ED के एक्शन से गुस्से में AAP, बोले- ये काल्पनिक घोटाला

Arvind Kejriwal

Sanjay Singh ED Raid: आम आदमी पार्टी नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार की सुबह ED ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। आबकारी घोटाला मामले में संजय सिंह का भी नाम है।

Sanjay Singh ED Raid

Sanjay Singh ED Raid: चार्जशीट में सांसद संजय सिंह का भी नाम है जिसके तहत ईडी ने ऐसा छापेमारी की है। इस छापेमारी पर आम आदमी पार्टी की तरफ से भी ट्वीट आया है ।ट्वीट में लिखा गया है कि पार्टी ने कहा है कि 15 महीना में 1000 से ज्यादा छापे की जा चुकी है लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकला।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 1 साल से हम लोग देख रहे हैं तथाकथित शराब घोटाले का शोर कर रखा है अभी तक इन लोगों को एक भी पैसा नहीं मिला है। बताते हैं कि हजार से ज्यादा रेड हो चुकी है। इतने लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन रिकवरी नहीं हुई। जैसा कि मैं पहले कह चुका हूं इन्होंने इतने आरोप लगाए हैं कभी बोला कि क्लासरूम बनाने में घोटाला हुआ, कभी बोला बस खरीद में घोटाला हुआ ,कभी बोले सड़क बिजली में घोटाला हुआ, कभी पानी में घोटाला हुआ। इतनी जांच करवा ली पिछले 1 साल से चल रही है कभी कुछ मिला नहीं ।संजय सिंह के यहां भी कुछ मिलने वाला नहीं बाकी चुनाव आ रहा है। 2024 के चुनाव में लगता है कि लोग हरने वाले हैं।

इसे भी पढे:-Benefits Of Green Tea: ग्रीन टी पीने के फायदे