Sapne Me Sher Dekhna: सपने में शेर देखने का क्या मतलब होता है

sapne me sher dekhna

Sapne Me Sher Dekhna: सोते समय हर इंसान सपना देखता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपना का कोई न कोई मतलब जरूर होता है।

Sapne Me Sher Dekhna

Sapne Me Sher Dekhna: स्वप्न शास्त्र में हर सपना का विस्तार से व्याख्या किया गया है सपने हमें भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी देती हैं कई लोगों को सपने में कोई ना कोई जानवर दिखाई देता है अगर आप अपने सपने में शेर को देखते हैं तो इसके कई मायने हो सकते हैं स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में शेर देखने का क्या मतलब होता है शुभ होता है या अशुभ लिए जानते हैं।

सपने में शेर देखना

शेर कहीं देवी देवता की सवारी है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में शेर दिखाई देना एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में जो भी समस्याएं आएंगी आप उसका सामना बहुत आसानी से कर सकेंगे। शेर संकेत देता है कि आपकी मुश्किल दिन अब खत्म और बहुत जल्दी अच्छे दिन आने वाले हैं। सपने में शेर देखने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली है शेर और शेरनी की जोड़ी का सपना देखना भी बहुत अच्छा माना जाता है।

शेर के ऊपर सवार स्त्री का सपना

अगर आप अपने सपने में शेर के ऊपर कोई स्त्री बैठी देखते हैं तो इसका मतलब है कि सपने में साक्षात दुर्गा माता ने आपको दर्शन दिया है। शेर दुर्गा माता के सवारी और इसका मतलब है कि अपने सपने में दुर्गा माता को ही देखा है। सपने में देवी के दर्शन होना बहुत शुभ माना जाता है इसका मतलब है कि आपको माता रानी की कृपा प्राप्त है और आपके सारे कार्य सफल होंगे।

इसे भी पढ़ें:-Sapne Me Tufan Dekhna: सपने में तूफान देखना