Sewa Abhiyan: सेवा, समर्पण, सुशासन, राष्ट्रवाद और सामाजिक कल्याण के सुनहरे 23 साल: तरुण चुघ

Sewa Abhiyan: अमृतसर: 07 अक्तूबर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सार्वजनिक जीवन में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में साधना, सेवा, समर्पण और त्‍याग के 23 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। “राष्ट्र के उत्थान और समाज के कल्याण को समर्पित 23 वर्षों की लंबी साधना देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरनादायी है। राष्ट्र को समर्पित इस अविराम, अनवरत और अभूतपूर्व यात्रा के लिए मैं प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूं।“

चुग ने कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले यशस्‍वी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश की बेटियों को संरक्षित, सुरक्षित, सशक्‍त और मजबूत करने के लिए उनके अब तक के सबसे अहम अभियान ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ में मुझे सह-संयोजक के रूप मे कार्य करने का सौभाग्‍य मिला। प्रधानमंत्री जी देश कि बेटियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और उसी के परिणामस्‍वरूप आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्‍थापित कर रही हैं, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जी कि राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और देश्वसियों के प्रति उनके प्रेम तथा वसुधैव कुटुम्बकम की विश्व चेतना के भाव से प्रेरित होकर मैंने अपनी पुस्तक ‘जीत मोदी शासन की’ में उनके सुशासन, गरीबी के खिलाफ लड़ाई और उनकी सफल अर्थनीति सहित कई विषयों का विस्तृत उल्लेख किया हैl

चुग ने कहा कि देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाओं समेत देश के समस्त देश्वसियों को अपनी योजनाओं के जरिए लाभ पहुँचाना ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ध्येय रहा हैl मोदी जी ने गरीब कल्याण, विकास, देश की सुरक्षा व वैश्विक पहचान को मजबूती देने के लिए निरंतर काम किया है तथा समस्याओं के समाधान का एक मॉडल देश के सामने रखा है, तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ कर्तव्यपथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए करोड़ों भारतीयों के सपनों को नई दिशा-दशा दी है।
“मैं पुनः प्रधानमंत्री जी को इस मील के पत्थर को पार करने कि बधाई देता हूँ, वे विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करें।

इसे भी पढ़े :-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए