Shri Ram Janam Bhumi Trust: 25 नवंबर को मंदिर पर चढ़ाया जाएगा ध्वजः चंपत राय

Shri Ram Janam Bhumi Trust

Shri Ram Janam Bhumi Trust: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी

छह हजार लोगों के दृष्टिगत की गई है व्यवस्था

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित कार्यकर्ताओं के रहने, निवास आदि की होगी व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत के करकमलों से होगा आरोहण

राज्यपाल आनंदी बने पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद

Shri Ram Janam Bhumi Trust

लखनऊ, 11 नवंबरः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 25 नवंबर को मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा। यह इस बात का प्रतीक है कि मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। जिस ऊंचाई तक ध्वज को ले जाना है, वह जमीन से लगभग 190 फिट ऊंचा है। ध्वज का आकार तय हो चुका है।

आरोहण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत के करकमलों से होगा। (Shri Ram Janam Bhumi Trust Kshetra) इस अवसर पर राज्यपाल Anandi Ben Patel और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश पर केंद्रित रखा गया है।

महासचिव ने अनुरोध किया है कि सभी लोग 24 नवंबर की शाम तक आ जाएं। 8 बजे से मंदिर परिसर में प्रवेश करना होगा। 9 बजे के आसपास परिसर के भीतर प्रवेश बंद हो जाएंगे। 25 नवंबर को विवाह पंचमी है। अयोध्या के सभी स्थानों पर राम विवाह का उत्सव मनाया जाता है। 12 से 15 स्थान संभावित हैं, जहां सड़कों पर भगवान राम की बरात निकालेंगे। बरात शाम 4 बजे के बाद निकालें। ध्वजारोहण का आयोजन दो बजे तक पूरा हो जाएगा। अंदर छह हजार निमंत्रितजन पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करेंगे। 25 जनवरी को रामजन्म भूमि के दर्शन की अनुमति अन्य किसी को नहीं होगी। कार्यक्रम में आने वालों के निवास की व्यवस्था को देखते हुए 1600 कमरे बुक कर लिए गए हैं। आमंत्रित कार्यकर्ताओं के रहने, निवास आदि की व्यवस्था श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी।

इसे भी पढे़:-Chhattisgarh Investor Connect: इन्वेस्टर कनेक्ट : अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ को मिल बड़ा निवेश प्रस्ताव